कहां है किर्गिस्तान ? यहां विदेशी छात्रों पर हो रहे हैं हमले

किर्गिस्तान में मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं लेकिन मुस्लिमों में भी सुन्नी आबादी इस देश में बहुत ज्यादा है। किर्गिस्तान में सुन्नी मुस्लिमों की आबादी करीब 90 प्रतिशत है।
Kyrgyzstan : राजधानी बिश्केक में पाकिस्तानी छात्रों वाले हॉस्टल को निशाना बनाया जा रहा है। (Wikimedia Commons)
Kyrgyzstan : राजधानी बिश्केक में पाकिस्तानी छात्रों वाले हॉस्टल को निशाना बनाया जा रहा है। (Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

Kyrgyzstan : किर्गिस्तान इन दिनों पाकिस्तानी छात्रों से मारपीट और बदसलूकी के लिए काफी चर्चा में है। इसकी राजधानी बिश्केक में पाकिस्तानी छात्रों वाले हॉस्टल को निशाना बनाया जा रहा है। पाकिस्तानी अखबार द डॉन में किर्गिस्तान के हेल्थ मिनिस्ट्री के हवाले से छपी जनवरी 2024 की रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि वहां करीब 12 हजार पाकिस्तान छात्र पढ़ रहे हैं। इसमें अधिकतर मेडिकल और फॉर्मा के कोर्स कर रहे हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं किर्गिस्तान कहां है और पाकिस्तान से इसका क्या रिश्ता है।

पाकिस्तान का क्या संबंध है किर्गिस्तान से

पाकिस्तान ने किर्गिस्तान के साथ औपचारिक रूप से 10 मई, 1992 को राजनयिक संबंधों को खत्म कर दिया था। इन दोनों देशों के बीच संबंधों की शुरुआत 20 दिसंबर, 1991 को किर्गिस्तान के सोवियत संघ से आजाद होने के तुरंत बाद हुई थी। इसके बीच राजनयिक संबंध खत्म हो गए लेकिन आज भी बड़ी संख्या में पाकिस्तानी छात्र वहां पढ़ने के लिए जाते हैं।

यहां 90 प्रतिशत आबादी है सुन्नी मुसलमान

किर्गिस्तान में मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं लेकिन मुस्लिमों में भी सुन्नी आबादी इस देश में बहुत ज्यादा है। किर्गिस्तान में सुन्नी मुस्लिमों की आबादी करीब 90 प्रतिशत है। वहीं ईसाई 15 फीसदी के करीब हैं। सुन्नी आबादी अधिकतर हनफ़ी संप्रदाय से है। ये आठवीं शताब्दी के दौरान इस क्षेत्र में आए थे। ज्यादातर किर्गिज़ मुसलमान एक विशिष्ट तरीके से अपने धर्म का पालन करते हैं।

किर्गिस्तान का बॉर्डर नॉर्थ में कज़ाख़िस्तान, वेस्ट में उज़्बेकिस्तान, साउथ वेस्ट में ताजिकिस्तान और ईस्ट में चीन से लगती है।  (Wikimedia Commons)
किर्गिस्तान का बॉर्डर नॉर्थ में कज़ाख़िस्तान, वेस्ट में उज़्बेकिस्तान, साउथ वेस्ट में ताजिकिस्तान और ईस्ट में चीन से लगती है। (Wikimedia Commons)

कहां है किर्गिस्तान ?

किर्गिस्तान मध्य एशिया में है। यह चारों तरफ से पहाड़ियों और जमीन से घिरा हुआ है। किर्गिस्तान का बॉर्डर नॉर्थ में कज़ाख़िस्तान, वेस्ट में उज़्बेकिस्तान, साउथ वेस्ट में ताजिकिस्तान और ईस्ट में चीन से लगती है। किर्गिज गणराज्य 198500 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। दुनिया की खारे पानी की दूसरी सबसे बड़ी झील यहीं है।

हमलावरों द्वारा चलाई गई लाठियां

किर्गिस्तान में छात्र समूहों के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं, हमलावरों द्वारा लाठियां चलाने की खबरें भी सामने आई हैं। यहां हमलावर जबरन हॉस्टल के कमरों में घुस गए और पाकिस्तानियों सहित कई अंतरराष्ट्रीय छात्रों को घायल कर दिया। इस बीच किर्गिस्तान में पाकिस्तान के दूतावास ने किर्गिस्तान के बिश्केक में पाकिस्तानी छात्रों को घर के अंदर रहने की सलाह जारी की।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com