Law Facts: विश्व के अजीब तलाक कानून, कॉफी पर न ले जाने पर मांग सकते हैं तलाक

आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही बहुत सारे अजीबोगरीब तलाक के नियमों के बारे में बताएंगे जिन्हें सुनकर आपको यकीनन हंसी ही आएगी।
Law Facts: विश्व के अजीब तलाक कानून (Wikimedia)

Law Facts: विश्व के अजीब तलाक कानून (Wikimedia)

भारत में सबसे कम तलाक

Published on
2 min read

न्यूजग्राम हिंदी: तलाक (Divorce) यह शब्द ऐसा है जिसे सुनकर कोई भी इंसान दुःखी हो जाएगा। और वह चाहेगा कि यदि कोई व्यक्ति तलाक ले रहा है तो किसी भी तरह उसे रोककर समझा-बुझाकर उसके परिवार को बचा लिया जाएं। यह मानसिकता अधिकतर लोगों की होती है लेकिन आप सोच सकते हैं कि तलाक शब्द सुनकर कोई व्यक्ति हंस भी सकता है। आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही बहुत सारे अजीबोगरीब तलाक के नियमों के बारे में बताएंगे जिन्हें सुनकर आपको यकीनन हंसी ही आएगी।

<div class="paragraphs"><p>Law Facts: विश्व के अजीब तलाक कानून (Wikimedia)</p></div>
Advocate Day: भारत का एक ऐसा मुख्य न्यायधीश जिसके पास लॉ की डिग्री नही

• क्या आप कल्पना भी कर सकते हैं कि कॉफी का एक कप किसी के तलाक की वजह बन सकता है। जी हां, सऊदी अरब (Saudi Arabia) में एक औरत सिर्फ़ इसलिए तलाक मांग सकती हैं क्योंकि उसका पति रोज सुबह उसे कॉफी नहीं लाकर देता।

• आपने अक्सर सुना होगा कि बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड में बातचीत बंद है क्योंकि उनमें से एक दूसरे का जन्मदिवस भूल गया। लेकिन क्या आप सोच भी सकते हैं कि जन्मदिन भूल जाना तलाक का कारण भी बन सकता है। जी हां, समोआ (Samoa/ में एक औरत तलाक की अर्जी दे सकती हैं क्योंकि उसका पति उसका जन्मदिन (Birthday) भूल गया।

<div class="paragraphs"><p>तलाक के नियम</p></div>

तलाक के नियम

IANS

• आपने अपने आसपास सास बहू की नोक झोंक के किस्से तो बहुत सुने होंगे। लेकिन कंसास (Kansas) में यदि कोई पुरुष अपनी सास (Mother-in-Law) का सम्मान नहीं करता है या उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता है तो उसकी पत्नी तलाक के लिए अर्जी दे सकती हैं।

क्या आप जानते हैं कि भारत (India) में सबसे कम तलाक होते हैं।

• डेलावेयर (Delaware) में एक शादी रद्द हो सकती है यदि कपल मजाक में शादी करता हैं।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com