कैसा रहा लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का हाल? पश्चिम बंगाल में जमकर हुआ वोट

इस चरण में सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ है, यहां सर्वाधिक 73.00 प्रतिश मतदाताओं ने वोट डाले थे। वहीं महाराष्ट्र में सबसे कम 48.66 प्रतिशत वोट पड़े थे।
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024  के पांचवें चरण में औसत 57.47 प्रतिशत वोटिंग हुई। (Wikimedia Commons)
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में औसत 57.47 प्रतिशत वोटिंग हुई। (Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में औसत 57.47 प्रतिशत वोटिंग हुई। सभी सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग द्वारा ज्ञात हुआ कि ओडिशा विधान सभा के दूसरे चरण के मतदान में बाकी 35 सीटों पर शाम 5 बजे तक 60.54 प्रतिशत वोट डाले गए थे। आपको बता दें इस चरण में सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ है, यहां सर्वाधिक 73.00 प्रतिश मतदाताओं ने वोट डाले थे। वहीं महाराष्ट्र में सबसे कम 48.66 प्रतिशत वोट पड़े थे। आइए जानें पांचवें चरण में अन्य राज्यों का क्या हाल रहा।

बिहार में 5 लोकसभा सीटों पर हुआ मतदान

बिहार में पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में शाम 6 बजे मतदान संपन्न हो गया। यहां 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लेकिन वर्ष 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव से इस बार का मतदान प्रतिशत 1.22 प्रतिशत कम है। पिछले लोकसभा चुनाव में इन्हीं संसदीय क्षेत्र में 57.07 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुछ बूथों पर मतदान खत्म होने के पहले बड़ी संख्या में मतदाता कतार में लगे हुए थे, उन्हें वोट करने की इजाजत है। इसलिए मतदान के अंतिम आंकड़े में परिवर्तन हो सकता है।

जम्मू-कश्मीर में बारामूला लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 45 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं। (Wikimedia Commons)
जम्मू-कश्मीर में बारामूला लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 45 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं। (Wikimedia Commons)

बंगाल में कुल 73 प्रतिशत मतदान

पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल की 7 लोकसभा सीट पर सोमवार को 5 बजे तक 73 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी द्वारा ज्ञात हुआ कि आरामबाग संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 76.90 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद बनगांव में 75.73 प्रतिशत, उलुबेरिया में 74.50 प्रतिशत, हुगली में 74.14 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 71.18 प्रतिशत, हावड़ा और बैरकपुर लोकसभा क्षेत्रों में 68.84 प्रतिशत मतदान हुआ। यह मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहा। इसके साथ ही साढ़े चार बजे तक पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन कार्यालय को चुनाव संबंधी 1,913 शिकायतें प्राप्त हुईं।

जम्मू-कश्मीर में भी हुआ जमकर वोटिंग

जम्मू-कश्मीर में बारामूला लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 45 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं। आपको बता दें यह बीते 40 साल में अबतक का सबसे ज्यादा मतदान है। सीट पर कुल मतदान 45.22 प्रतिशत पड़े हैं। इससे पहले 1984 में 58.84 फीसदी मतदान हुआ था। बारामूला में 2019 के लोकसभा चुनाव में 34.89 प्रतिशत वोट पड़े थे। सीईओ कार्यालय के अधिकारी ने कहा पूरे लोकसभा क्षेत्र में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है, जिसमें 18 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इस सीट में चार जिलें बारामूला, बांदीपोरा, कुपवाड़ा और बडगाम शामिल हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com