Man transform into a dog : साल 2023 में टोको ने इंसान से कुत्‍ते जैसा दिखने का संकल्‍प लिया। (Wikimedia Commons)
Man transform into a dog : साल 2023 में टोको ने इंसान से कुत्‍ते जैसा दिखने का संकल्‍प लिया। (Wikimedia Commons)

12 लाख रुपये खर्च करके एक इंसान बन गया कुत्ता, अब दूसरा जानवर बनने का है सपना

एक आदमी जो पिछले साल इंसान से कुत्‍ता बनने के ल‍िए लगभग 12 लाख रुपये खर्च करने के कारण चर्चा में था, अब उसने अपनी नई इच्छा जाह‍िर की है। उसने कहा कि वो अब लोमड़ी, भालू या अन्य जानवरों की तरह बनना चाहता है
Published on

Man transform into a dog : जापान में रहने वाला एक आदमी जो पिछले साल इंसान से कुत्‍ता बनने के ल‍िए लगभग 12 लाख रुपये खर्च करने के कारण चर्चा में था, अब उसने अपनी नई इच्छा जाह‍िर की है। उसने कहा कि वो अब लोमड़ी, भालू या अन्य जानवरों की तरह बनना चाहता है। जानवर बनने के लिए वह और भी पैसा लुटाने के ल‍िए तैयार है। इस आदमी ने अपना असली नाम नहीं बताया है लेकिन लोग उसे टोके के नाम से जानते हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल ‘आई वांट टू बी एन एनिमल' से अक्‍सर वीडियोज शेयर करता है, जो काफी अनोखे होते हैं। लोग उसके वीडियोज को काफी पसंद करते हैं।

टोको को पहचान पाना हुआ मुश्किल

साल 2023 में टोको ने इंसान से कुत्‍ते जैसा दिखने का संकल्‍प लिया। इसके बाद ज़ेपेट नाम की एक ड्रेस कंपनी ने उसके ल‍िए कुत्‍ते की ड्रेस डिजाइन की। इसे बनाने में करीब 40 दिन लगे। जब इस ड्रेस को वह पहनकर बाहर आया, तो हूबहू कुत्ता नजर आ रहा था। उसे देखकर पहचान पाना सच में लोगों के लिए मुश्क‍िल ही नहीं नामुमक‍िन था। अपने इस नए अवतार का नाम उसने बॉर्डर काली रखा, जो खूब चर्चा में रह। अब टोको ने वानक्यूल नाम के एक जापानी पोर्टल से बातचीत की है और अपना अनुभव शेयर क‍िया। उसने कहा, “खुद के अलावा किसी और की तरह बनना वास्‍तव में सुखद अनुभव है। मैं क‍िसी और रूप में भी जाने के ल‍िए उत्‍साह‍ित और खुश हूं।”

टोको ने आगे बताया  क‍ि वह अब पांडा या लोमड़ी जैसे अन्य चार पैर वाले जानवर बनना चाहेंगे। (Wikimedia Commons)
टोको ने आगे बताया क‍ि वह अब पांडा या लोमड़ी जैसे अन्य चार पैर वाले जानवर बनना चाहेंगे। (Wikimedia Commons)

कुत्ता बनना नहीं है आसान

टोको ने बताया क‍ि ऐसे करने के लिए कई तरह की चुनौत‍ियां आई। कुत्‍तों और इंसानों की कंकाल संरचनाएं अलग-अलग होती हैं। उन्होंने बताया कि “ज‍िस तरह से हम अपने पैरों और बाहों को मोड़ते हैं, कुत्ते वैसा बिल्‍कुल नहीं करते। कुत्ते की तरह चलना बहुत मुश्किल होता है। इसकी सफाई भी बेहद चुनौतीपूर्ण है। यह कुछ ही घंटे में गंदा हो जाता है और जब भी मैं बाहर जाता हूं, तो आम तौर पर गंदगी तो मिलती ही है। वर्तमान में उन गतिविधियों पर शोध कर रहा हूं जो कुत्ते की तरह दिखती हैं”

अब दूसरा जानवर बनना चाहते हैं टोको

टोको ने आगे बताया क‍ि वह अब पांडा या लोमड़ी जैसे अन्य चार पैर वाले जानवर बनना चाहेंगे। उन्होंने इस बारे में कहा की “मैं एक और कुत्‍ता, पांडा या भालू बन सकता हूं। एक लोमड़ी या बिल्ली अच्छी होगी, लेकिन वे इंसान के लिए बहुत छोटी हैं, मुझे उम्मीद है कि मैं किसी दिन दूसरा जानवर बनने का अपना सपना सच कर पाऊंगा। इसके ल‍िए जो भी खर्च होगा, करने के ल‍िए तैयार हूं।” आपको बता दें टोको के यूट्यूब चैनल पर करीब 65,000 सब्‍सक्राइबर्स हैं, जो उसे कुत्‍ते की तरह चलते, उसकी तरह मस्‍ती करते हुए देखकर खुश हो जाते हैं।

logo
hindi.newsgram.com