National Content Creator Awards : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत मंडपम में इन्फ्लुएंसर्स को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कई कंटेट क्रिएटर्स को पहला नेशनल कंटेंट क्रिएटर अवॉर्ड दिया। नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड 20 कैटेगरी में दिए गए। इसमें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, कल्चरल एंबेसेडर, न्यू इंडिया चैंपियन, क्लीनलीनेस एंबेसेडर, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, हेरिटेज फैशन आइकन, टेक क्रिएटर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर और बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर कैटेगरी शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों की 23 हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। कीर्तिका गोविंदसामी को बेस्ट स्टोरीटेलिंग के लिए अवॉर्ड मिल। जिसमें जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज कैटेगरी और लोक गायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा मृणाल डबास को जैविक खेती के साथ यूट्यूबर कामिया जानी को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और RJ रौनक को भी सम्मानित किया गया।
सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड अमन गुप्ता को दिया गया। बेस्ट नैनो क्रिएटर अवॉर्ड पीयूष पुरोहित को मिला। इसके अलावा पीएम मोदी ने बेस्ट म्यूजिक क्रिएटर अवॉर्ड अरिदमन और बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी अवॉर्ड निश्चय को दिया।अंकित को बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी अवॉर्ड नमन देखमुख और बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी अवॉर्ड कविता सिंह को दिया गया।
कल्चरल एंबेसडर ऑफ दि ईयर मैथली ठाकुर मैथिली ठाकुर का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। अपने दो छोटे भाइयों के साथ बिहार की मैथिली सोशल मीडिया पर भजन और लोकगीत गाती दिखती रही हैं। वहीं बेस्ट क्रिएटर फॉर दि सोशल चेंज जया किशोरी कथावाचक के तौर पर पहचान बनाने वाली जया किशोरी ने कम उम्र से ही भागवत और रामकथा कह रहीं जया किशोरी की कथाशैली लोगों को काफी पसंद आती रही है। बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर डू हिक्स को पीएम मोदी से जब अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर बुलाया गया तो इस दौरान उन्होंने पीएम से भोजपुरी में ही बात की। यहीं हिक्स की खासियत भी है इसलिए उन्हें बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर का अवार्ड मिला है।