Oscars 96th : 96 एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन आगामी 10 तारीख को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थियेटर में होने जा रहा है। ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म उद्योग का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है। लगभग हर फिल्ममेकर ऑस्कर अवॉर्ड पाने की चाहत रखता है। इस बार मशहूर होस्ट जिमी किमेल, चौथी बार सम्मान समारोह को होस्ट करने जा रहे हैं। भारत में आप ऑस्कर अवॉर्ड को 10 मार्च को नहीं, बल्कि 11 मार्च को देख पाएंगे। इसका प्रसारण सुबह 4 बजे से किया जाएगा। आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसका सीधा प्रसारण देख पाएंगे। आइए जानते है की कौन सी भारतीय फिल्मों का नाम ऑस्कर के लिए नामांकन किया जा चुका है।
ऑस्कर में डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म से लेकर मेकअप-हेयरस्टाइलिंग, एनिमेटेड शॉर्ट फिल की अलग-अलग श्रेणियां रखी गई हैं। इस साल के बेस्ट डॉक्युमेंट्री की श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड के लिए निशा पाहूजा की फिल्म 'टु किल अ टाइगर' को नामांकित किया गया है। इस फिल्म में रंजीत की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी 13 साल की बेटी जो यौन शोषण का शिकार हुई उस के लिए संघर्ष कर रहा है। इस फिल्म के अलावा '12 वीं फेल' और '2018' जैसी फिल्मों को शामिल नहीं किया गया। 'टु किल अ टाइगर' का मुकाबला 'बॉबी वाइनः द पीपल्स प्रेजिडेंट', 'द एटेरनल मेमोरी', 'फॉर डॉटर्स' और '20 डेज इन मारियोपोल' से होने जा रहा है।
पिछले साल निर्देशक एस. एस. राजामौली की 'आरआरआर' ने ऑस्कर नॉमिनेशन में जगह बनाई। इस फिल्म के गाने 'नाटु नाटु' को ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया और इस गाने को अवॉर्ड भी मिला। 'ऑल देट ब्रीथ्स' को डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट कैटिगरी में नामांकित किया गया। बेस्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म के लिए 'द एलिफेंट विस्पर्स' को नामांकन मिला और इसने अवॉर्ड भी जीता।
ऑस्कर अवॉर्ड्स में सबसे पहले फिल्म 'मदर इंडिया' को 1957 में नामांकित किया गया था। यह पहली भारतीय फिल्म थी, जिसे सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटिगरी के लिए ऑस्कर में नामांकित किया गया था। इसके बाद 1988 में आई मीरा नायर की फिल्म 'सलाम बॉम्बे' ऑस्कर के लिए नामांकित होने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन गई और फिर 2001 में 'लगान' ऑस्कर के लिए भेजी गई। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इनके अलावा, 'राइटिंग विद फायर' को सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंट्री फीचर के लिए नामांकित गया था।