महंगाई के मामले में पूरे एशिया में पकिस्तान है सबसे आगे, यहां तेजी से बढ़ सकती है गरीबी

पाकिस्तान में जिंदगी बिताने वाले लोगो को जीवन यापन के लिए हर एक चीज के लिए बड़ी से बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। एडीबी के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में जीवन- यापन की लागत पूरे एशिया में सबसे अधिक है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान का हालात इससे भी बुरा हो सकता है।
Pakistan Economy : आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान की हालत और ज्यादा खराब होने जा रही है। (Wikimedia Commons)
Pakistan Economy : आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान की हालत और ज्यादा खराब होने जा रही है। (Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

Pakistan Economy : पाकिस्तान की हालत दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है। पाकिस्तान में जिंदगी बिताने वाले लोगो को जीवन यापन के लिए हर एक चीज के लिए बड़ी से बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। एडीबी के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में जीवन- यापन की लागत पूरे एशिया में सबसे अधिक है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान का हालात इससे भी बुरा हो सकता है। पाकिस्तान में गरीबी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है।

अब आने वाले दिनों में पाकिस्तान के में रहने वाले एक करोड़ से भी ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे जा सकते हैं। आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान की हालत और ज्यादा खराब होने जा रही है। दरअसल, बुरी तरह कर्ज में डूबे पाकिस्तान ने चीन से भी 2 अरब डॉलर का कर्ज लिया हुआ है, जिसे वह चुकाने की स्थिति में नही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, डॉलर की अधिक मांग की आशंका के चलते पाकिस्तान का मुद्रा बाजार तनाव में आ गया है।

 एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई की पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 1.9 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। (Wikimedia Commons)
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई की पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 1.9 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। (Wikimedia Commons)

बढ़ जाएगा मुद्रास्फीति दर

पाकिस्तान में 25 प्रतिशत मुद्रास्फीति दर के साथ जीवन- यापन की लागत पूरे एशिया में सबसे अधिक है। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई की पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 1.9 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि एशियाई विकास परिदृश्य ने अगले वित्त वर्ष के लिए एक निराशाजनक तस्वीर पेश की है और इस दौरान 15 प्रतिशत मुद्रास्फीति दर और 2.8 प्रतिशत वृद्धि दर का अनुमान लगाया गया है।

तेजी से बढ़ सकती है गरीबी

पाकिस्तान लंबे समय से मुद्रास्फीतिजनित मंदी के दौर में है। अब तो विश्व बैंक ने भी पिछले सप्ताह कहा था कि महंगाई के कारण यहां एक करोड़ लोग गरीबी के दलदल में फंस सकते हैं। आपको बता दें पाकिस्तान में लगभग 9.8 करोड़ लोग पहले से ही गरीबी में जी रहे हैं यदि यह संख्या और भी बढ़ गई तो पकिस्तान की हालत बेहद गंभीर हो जाएगी।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com