समुद्री लुटेरों के जीवन पर आधारित बन रहा है एक थीम पार्क

यहीं पर पायरेट्स ऑफ कैरेबियन सीरीज की शूटिंग हुई थी और मूवी के आधार पर ही यहां एक थीम पार्क बनाया जा रहा है
Pirates Theme Park : पायरेट्स ऑफ कैरेबियन फिल्म की शूटिंग जहां हुई थी अब उन्हीं द्वीपों में इसी फिल्म पर आधारित एक थीम पार्क बनने जा रहा है। (Wikimedia Commons)
Pirates Theme Park : पायरेट्स ऑफ कैरेबियन फिल्म की शूटिंग जहां हुई थी अब उन्हीं द्वीपों में इसी फिल्म पर आधारित एक थीम पार्क बनने जा रहा है। (Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

Pirates Theme Park : कभी- कभी कोई फिल्म से लोग इतना प्रभावित हो जाते है की उनके किरदारों को देख कर उनके ही जैसा जीवन भी बिताने की ख्वाहिश करने लगते है ऐसी ही एक लोकप्रिय मूवी सीरीज पायरेट्स ऑफ कैरेबियन लोगों को बहुत पसंद आई थी और उससे प्रेरित होकर बहुत से लोग पायरेट्स के बारे में, आज भी जानना चाहते हैं। उनके लिए एक खुश खबरी है दरहसल, सेंट विंसेंट द्वीप की सरकार ने यह फैसला किया है की इस फिल्म की शूटिंग जहां हुई थी अब उन्हीं द्वीपों में इसी फिल्म पर आधारित एक थीम पार्क बनने जा रहा है।

इस द्वीप का नाम ट्रॉपिकल पैराडाइज द्वीप है और यहीं पर पायरेट्स ऑफ कैरेबियन सीरीज की शूटिंग हुई थी और मूवी के आधार पर ही यहां एक थीम पार्क बनाया जा रहा है जो जल्द ही लोगों के लिए खुल जायेगा। यहां आकर लोग उस फिल्म के ही समय और वातावरण में खुद को महसूस कर सकेंगे। सरकार के पर्यटन मंत्री कार्लोस जेम्स ने इस पार्क को बनाने का ऐलान किया है।

 मूवी के आधार पर यहां एक थीम पार्क बनाया जा रहा है जो जल्द ही लोगों के लिए खुल जायेगा। (Wikimedia Commons)
मूवी के आधार पर यहां एक थीम पार्क बनाया जा रहा है जो जल्द ही लोगों के लिए खुल जायेगा। (Wikimedia Commons)

कब तक बन जायेगा ये पार्क?

5 फिल्मों की इस सीरीज की शुरुआत 2003 में हुई थी जिसमें जॉनी डेप ओरलांडा ब्लूम, कायरानाइटले जैसे कलाकारों काम किया था। द्वीप के विलिलाबोऊ में खास फिल्म के सेट के अंदाज में ही थीम पार्क बनाया जाएगा। यहां आकर ना केवल लोगों को पायरेट्स के कपड़े पहन कर पायरेट्स जीवन को जानने का मौका मिलेगा, बल्कि वे कई तरह की राइड्स और अन्य आकर्षण भी देख सकेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है की यह साल 2025 में बन कर तैयार हो जाएगा।

थीम पार्क के अलावा भी हैं अन्य एडवेंचरस

इन बातों का भी खास ख्याल रखा जाएगा कि जिन लोगों को पायरेट्स में कोई दिलचस्पी ना हो या फिर उन्होंने फिल्म के बारे में सुना तक ना हो, उन्हें भी वहां मनोरंजन का साधन और आनंद मिल सके। यहां पर शानदार बीच, झरने, पहाड़ियां आदि भी है जो लोगों को बांधने के लिए प्रयाप्त होंगे। इसके अलावा सी केयाकिंग, वॉल्केनो हाइकिंग और अन्य एडवेंचर भी लोगों को मिल सकेंगे। यहां पहुंचने के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क, मियामी और कनाडा के टोरंटो से सेंट विंसेंट तक सीधी फ्लाइट उपलब्ध रहती हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com