पिस्मो बीच पर बच्चों के नादानी के कारण भरना पड़ गया 73 लाख रुपये का जुर्माना

महिला अपने बच्‍चों के साथ समुद्र तट पर घूमने गई थी लेकिन खेल-खेल में बच्‍चों ने सीप‍ियां समझकर वहां पड़ी एक ऐसी चीज उठा ली क‍ि मह‍िला को अपने बच्चों के इस नादानी के वजह से जुर्माना भरना पड़ गया। प्रशासन ने उस महिला पर 88,000 डॉलर यानी लगभग 73 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया।
Pismo beach : बच्चों के नादानी के वजह से महिला पर 88,000 डॉलर यानी लगभग 73 लाख रुपये का जुर्माना लगा ।(Wikimedia Commons)
Pismo beach : बच्चों के नादानी के वजह से महिला पर 88,000 डॉलर यानी लगभग 73 लाख रुपये का जुर्माना लगा ।(Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

Pismo beach: कहीं भी घूमने जाने से पहले वहां के नियम और कानूनों के बारे में जानना बहुत जरूरी है वरना आपकी एक छोटी सी गलती का परिणाम आप पर भारी पड़ सकता है। ऐसा ही घटना एक मह‍िला के साथ घटी। दरहसल, महिला अपने बच्‍चों के साथ समुद्र तट पर घूमने गई थी लेकिन खेल-खेल में बच्‍चों ने सीप‍ियां समझकर वहां पड़ी एक ऐसी चीज उठा ली क‍ि मह‍िला को अपने बच्चों के इस नादानी के वजह से जुर्माना भरना पड़ गया। प्रशासन ने उस महिला पर 88,000 डॉलर यानी लगभग 73 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। आइए जानते हैं अनजाने में ऐसा क्या कर दिया बच्चों ने।

यह घटना अमेर‍िका के कैल‍िफोर्निया का है। इस महिला का नाम, चार्लोट रस है और वो बच्‍चों के साथ पिस्मो बीच पर गई थीं। वहां पर मौजूद पिस्मो क्लैम एक झींगा है, लेकिन इसका आकार सीप‍ियों की तरह नजर आता है। बच्‍चों को यह काफी मनमोहक लगा और उन्‍होंन लौटते समय 72 क्लैम उठा ल‍िए लेकिन उन्हें नहीं पता था क‍ि यहां से क्‍लैम को उठाना एक जुर्म है और इसकी सजा भारी जुर्माना है। इसे सिर्फ वही लोग उठा सकते हैं ज‍िनके पास मछली पकड़ने के लाइसेंस हैं।

देना पड़ा 73 लाख रुपये का जुर्माना

बच्‍चों और उनकी मां को इसके बारे में कुछ पता नहीं था। जैसे ही वे वापस लौटे, उन्‍हें मत्‍स्‍य विभाग वालों ने पकड़ ल‍िया और तुरंत उन्‍हें जुर्माने की रसीद थमा दी। चार्लोट को लगा क‍ि जुर्माना कुछ पैसों का ही होगा और वे भर देंगी। लेकिन उन्होंने जब देखा तो वो हैरान रह गईं। मत्‍स्‍य विभाग ने उन्‍हें 88,993 डॉलर यानी लगभग 73 लाख रुपये जुर्माना भुगतान करने का आदेश दिया था।

पिस्मो क्लैम एक झींगा है, लेकिन इसका आकार सीप‍ियों की तरह नजर आता है। (Wikimedia Commons)
पिस्मो क्लैम एक झींगा है, लेकिन इसका आकार सीप‍ियों की तरह नजर आता है। (Wikimedia Commons)

अदालत से मांगी माफी

चार्लोट ने कहा कि वो इतनी दुखी और उदास हो गई क‍ि उनको लगा उनकी पूरी जर्नी बर्बाद हो गई। लोगों की सलाह पर वो कोर्ट गई और गलती के ल‍िए माफी मांगी। तब जाकर अदालत ने उनका जुर्माना घटाकर 500 डॉलर किया। इसके बावजूद भी उन्हें 41619 रुपये वहां जमा करने पड़े। इस अनुभव से उनको और उनके बच्‍चों को एक बहुमूल्य सबक मिला।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com