मोगा में पूर्व बैंक कर्मचारी से 42 लाख की साइबर ठगी, 17 खातों में रकम ट्रांसफर, पुलिस जांच में जुटी

पंजाब के मोगा में साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें पूर्व बैंक कर्मचारी से 42 लाख रुपए की ठगी कर ली गई।
साइबर सुरक्षा (Cyber Fraud) को दिखती तस्वीर
पंजाब के मोगा में साइबर ठगी (Cyber Fraud) का एक गंभीर मामला सामने आया हैIANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

पंजाब के मोगा में साइबर ठगी (Cyber Fraud) का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें पूर्व बैंक कर्मचारी से 42 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर साइबर सेल गहन जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार ठगों ने बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया और पीड़ित को झांसा देकर अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लिए।

मोगा साइबर सेल पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे एक अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को कस्टम विभाग का अधिकारी बताया। उसने बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता को किसी कथित समस्या का हवाला देकर डराया और भरोसे में लेकर रकम ट्रांसफर करने के लिए कहा। ठग की बातों में आकर पीड़ित ने 42 लाख रुपए 17 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद जब शिकायतकर्ता को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने तुरंत मोगा पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पूरी रकम योजनाबद्ध तरीके से कई खातों में भेजी गई है ताकि पैसे का पता लगाना मुश्किल हो जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और संबंधित बैंक खातों, कॉल डिटेल्स और डिजिटल सबूतों की जांच की जा रही है। कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस के एक पूर्व अधिकारी भी इसी तरह की साइबर ठगी का शिकार हुए थे। उस घटना के बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था।

मोगा पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें। बिना पूरी जांच-पड़ताल के किसी को भी अपना बैंक अकाउंट नंबर, ओटीपी या अन्य निजी जानकारी साझा न करें। पुलिस का कहना है कि सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है। [SP]

साइबर सुरक्षा (Cyber Fraud) को दिखती तस्वीर
तेलंगाना फोन टैपिंग मामला: पूर्व एसआईबी चीफ की कस्टडी बढ़ाने की तैयारी में एसआईटी

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com