Static Electricity :आप अपने चारों ओर जो कुछ भी देखते हैं, वह परमाणु तत्वों से बना हुआ है।(Wikimedia Commons)
Static Electricity :आप अपने चारों ओर जो कुछ भी देखते हैं, वह परमाणु तत्वों से बना हुआ है।(Wikimedia Commons)

किसी व्यक्ति या वस्तु को छूने पर लगता है करंट? यहां पढ़े इसका कारण

इलेक्ट्रिक चार्ज सबसे ज्यादा सर्दियों में या जब हमारे आस-पास का मौसम ड्राई होता है, तब बनते हैं। इस समय हवा ड्राई हो जाती है और हमारी त्वचा की सतह पर इलेक्ट्रॉन आसानी से विकसित हो जाते हैं। गर्मियों के दौरान, हवा की नमी निगेटिव चार्ज किए गए इलेक्ट्रॉन को खत्म कर देती है
Published on

Static Electricity : क्या आपने कभी महसूस किया कि किसी चीज या किसी व्यक्ति को छूते ही करंट सा लगता है। अचानक ही किसी को छूते ही इलेक्ट्रिक शॉक लगना असामान्य नहीं है। कभी-कभी दरवाजे के हैंडल, कुर्सी या किसी अन्य व्यक्ति को छूने से हमें हल्का बिजली का झटका महसूस होता है, लेकिन बिना बिजली के यह इलेक्ट्रिक शॉक लगता कैसे है? तथा ये झटका हमारे शरीर के लिए हानिकारक होता है? यदि आपके भी मन में इतने सारे सवाल है, तो आज हम आपके इन सारे सवालों का उत्तर इस आर्टिकल में देंगे।

क्या है वजह?

आप अपने चारों ओर जो कुछ भी देखते हैं, वह परमाणु तत्वों से बना हुआ है। ये पॉजिटिव चार्ज वाले प्रोटॉन, नेगिटिव चार्ज वाले इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रल न्यूट्रॉन से मिलकर बने होते हैं। अक्सर एक एटम न्यूट्रल रहता है यानी कि प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन दोनों की संख्या समान होती हैं, लेकिन जब किसी परमाणु में प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन असामान्य संख्या में होते हैं, तो इलेक्ट्रॉन उत्तेजित हो जाते हैं। प्रोटॉन और न्यूट्रॉन इधर-उधर नहीं घूमते हैं और अधिकतर इलेक्ट्रॉन ही बाउंस होते हैं।

कभी-कभी हमें जो झटका महसूस होता है, तो वह इन इलेक्ट्रॉन की तीव्र गति के कारण होता है। (Wikimedia Commons)
कभी-कभी हमें जो झटका महसूस होता है, तो वह इन इलेक्ट्रॉन की तीव्र गति के कारण होता है। (Wikimedia Commons)

इसलिए जब किसी व्यक्ति या किसी वस्तु में ज्यादा इलेक्ट्रॉन होते हैं, तो यह एक निगेटिव चार्ज बनाता है। इस तरह ये इलेक्ट्रॉन किसी अन्य वस्तु या व्यक्ति के पॉजिटिव इलेक्ट्रॉन्स की ओर आकर्षित होते हैं और कभी-कभी हमें जो झटका महसूस होता है, तो वह इन इलेक्ट्रॉन की तीव्र गति के कारण होता है। लेकिन हमारे शरीर में इलेक्ट्रॉन की संख्या बहुत ज्यादा है, तो जैसे ही हम पॉजिटिव चार्ज वस्तु के संपर्क में आते हैं, इलेक्ट्रॉन बाहर निकल जाते हैं और फिर सब कुछ सामान्य हो जाता है।

क्या मौसम के कारण भी ये हो सकता है?

जी हां! इलेक्ट्रिक चार्ज सबसे ज्यादा सर्दियों में या जब हमारे आस-पास का मौसम सूखा होता है, तब बनते हैं। इस समय हवा ड्राई हो जाती है और हमारी त्वचा की सतह पर इलेक्ट्रॉन आसानी से विकसित हो जाते हैं। गर्मियों के दौरान, हवा की नमी निगेटिव चार्ज किए गए इलेक्ट्रॉन को खत्म कर देती है और हम शायद ही कभी इलेक्ट्रिक चार्ज महसूस करते हैं।

logo
hindi.newsgram.com