क्या भारत में खाली होने जा रहे ट्विटर के कार्यालय?

इस हफ्ते की शुरुआत में मस्क सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में ट्विटर मुख्यालय के लिए किराए का भुगतान करने में विफल रहे।
क्या भारत में खाली होने जा रहे ट्विटर के कार्यालय? (IANS)

क्या भारत में खाली होने जा रहे ट्विटर के कार्यालय? (IANS)

सैन फ्रांसिस्को

Published on
1 min read

ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) बेंगलुरु के बाद दिल्ली और मुंबई में अपने को-वर्किंग स्पेस को छोड़ना चाहते हैं। सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक, दफ्तर खाली करने की प्रक्रिया पिछले साल दिसंबर में शुरू की गई थी। कंपनी के लगभग 150 कर्मचारी मुंबई (Mumbai) के बीकेसी में वीवर्क सुविधा हैं और दिल्ली के कुतुब इलाके में एक्जीक्यूटिव सेंटर में लगभग 80 हैं। सूत्रों के अनुसार, कंपनी के पास बेंगलुरु में कुछ को-वर्किंग सीटें भी थी, जिसे पहले ही छोड़ दिया गया है। यह दर्शाता है कि यह कंपनी के भीतर वैश्विक परिवर्तनों के कारण हुआ।

इस हफ्ते की शुरुआत में मस्क सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में ट्विटर मुख्यालय के लिए किराए का भुगतान करने में विफल रहे। एलन मस्क ने सिंगापुर (Singapur) में अपने शेष कर्मचारियों को कार्यालय आने रोक दिया है और उन्हें बाहर से ही काम करने को कहा है क्योंकि कंपनी कथित तौर पर मासिक किराए का भुगतान करने में विफल रही है।

<div class="paragraphs"><p>क्या भारत में खाली होने जा रहे ट्विटर के कार्यालय? (IANS)</p></div>
Birthday Special: पीयूष मिश्रा जिन्होंने बॉलीवुड से दूरियां बना ली

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर के कर्मचारियों को ईमेल के जरिए फैसले के बारे में सूचित किया गया था, जिसमें उन्हें कैपिटाग्रीन बिल्डिंग छोड़ने और घर से काम करने का निर्देश दिया गया था।

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में ट्विटर कंपनी पर मुकदमा दायर किया गया है क्योंकि यह सैन फ्रांसिस्को में अपने कार्यालय का 136,250 डॉलर का किराए भुगतान करने में विफल रही है।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com