ऑटो एक्सपो 2023: आ गया डीजल एटीएम, अब घर आकर फ्यूल फिलिंग करेगी फ्यूल वैन

ट्रांसपोटर्स के लिए ये काफी लाभदायक है क्योंकि इसका सारा लेखा जोखा भी ऑनलाइन अवेलेबल रहता है।
आ गया डीजल एटीएम, घर बैठे भरवाएं फ्यूल (IANS)

आ गया डीजल एटीएम, घर बैठे भरवाएं फ्यूल (IANS)

ऑटो एक्सपो 2023

ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में इस बार एक से एक कमाल के वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ है। जब भी एटीएम का जिक्र होता है तो सभी के मन में एक ही ध्यान आता है वो है रुपये, लेकिन अब एटीएम से आपको डीजल और इथेनॉल भी मिलेगा। जी हां अब आपको अपने शहर में डीजल एटीएम वैन्स (Diesel ATM vans) दिखेंगी जो आपके घर आकर भी फ्यूल की फिलिंग कर देंगी। इसको आप एक एप्लीकेशन के जरिए मोबाइल से भी ऑपरेट कर सकेंगे। ऑटो एक्सपो में ऐसे ही डीजल एटीएम (Diesel ATM) को शोकेस किया गया है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

<div class="paragraphs"><p>आ गया डीजल एटीएम, घर बैठे भरवाएं फ्यूल (IANS)</p></div>
Vastu Tip: घर के मंदिर में भूल कर न रखें ये वस्तु, हो सकते है कंगाल

इसके लिए आप ऑनलाइन फ्यूल की डिमांड कर सकते हैं और कुछ ही मिनटों में ये गाड़ी आपके घर पर खड़ी होगी। इससे आसानी से आप अपनी कार को रिफिल कर सकते हैं। फिलहाल ये सुविधा डीजल और इथेनॉल के लिए शुरू की गई है। इस डीजल एटीएम के जरिए लोगों को मिलावटी डीजल या फ्यूल की चोरी से निजात मिलेगी। खासकर ट्रांसपोटर्स के लिए ये काफी लाभदायक है क्योंकि इसका सारा लेखा जोखा भी ऑनलाइन अवेलेबल रहता है। साथ ही प्योर फ्यूल की सप्लाई भी मिलती है। फिलहाल डीजल एटीएम की 280 यूनिट्स कश्मीर से कन्याकुमारी (Kashmir to Kanyakumari) के बीच काम कर रही हैं। इसमें 1 हजार से लेकर 2 हजार लीटर स्टोरेज की सुविधा है और 6 हजार लीटर कैपेसिटी के ट्रक्स भी अवेलेबल हैं। इसकी खासियत है कि इसमें आपको फ्यूल पंप पर चल रही रेट के अनुसार ही मिलेगा।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com