Alexa पर सेलेब्रिटी वॉयस फीचर बंद, नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज़

अमेजन ने Alexa पर सेलेब्रिटी वॉयस फीचर को बंद करने की पुष्टि की है
Alexa पर सेलेब्रिटी वॉयस फीचर बंद, नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज़(IANS)

Alexa पर सेलेब्रिटी वॉयस फीचर बंद, नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज़(IANS)

Alexa

न्यूज़ग्राम हिंदी: अमेजन ने Alexa पर सेलेब्रिटी वॉयस फीचर को बंद करने की पुष्टि की है, जिसका मतलब यह है कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन(Amitabh Bacchan), अमेरिकी एक्टर सैमुअल एल जैक्सन, पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी शकील ओ नील जैसी मशहूर हस्तियों की आवाज पर सुनाईं नहीं देंगी। यह फीचर ग्लोबल लेवल पर बंद हो रहा है, साथ ही अमेजन आने वाले दिनों में एलेक्सा पावर्ड डिवाइस पर सेलिब्रिटी वॉयस को बंद कर देगा।

एलेक्सा पर बच्चन की आवाज खरीदते समय, पेज पर लिखा आता है, अब यह फीचर खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जिन यूजर्स ने इसे पिछले साल खरीदा था, वह खरीद तारीख से लेकर 1 साल तक इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

एलेक्सा पर जैक्सन की आवाज खरीदने पर, पेज पर लिखा आता है कि एलेक्सा के लिए व्यक्तित्व आवाज अब खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है, और जिन यूजर्स इस वॉयस को खरीदा था, वह कुछ समय तक इसका उपयोग करना जारी रख सकते हैं।

<div class="paragraphs"><p>Alexa पर सेलेब्रिटी वॉयस फीचर बंद, नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज़(IANS)</p></div>
हर व्यक्ति अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का लालच करेगा: अभिषेक बच्चन



जैक्सन पहली आवाज थी, जिसे पेश किया गया था और वह यूजर्स को चुटकुले और कहानियां सुनाता था और सवालों के जवाब देता था।

सेलिब्रिटी वॉयस, जो 2019 में शुरू हुई, अमेजन के न्यूरल टेक्स्ट-टू-स्पीच मॉडल का उपयोग करती है। इसका उद्देश्य ज्यादा साउंड देना है।

2020 में, फीचर भारत में आया और बच्चन देश में एलेक्सा के लिए पहली सेलिब्रिटी आवाज बन गए।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com