![Gmail, मोबाइल एप अब अपने यूजर्स को सीधे ईमेल ट्रांसलेशन का विकल्प देगी। [Pixabay]](http://media.assettype.com/newsgram-hindi%2F2023-09%2F0a1fd3ae-c398-4b62-ac3b-eb1ae487ec9c%2Femail_4284157_640.webp?w=480&auto=format%2Ccompress&fit=max)
![Gmail, मोबाइल एप अब अपने यूजर्स को सीधे ईमेल ट्रांसलेशन का विकल्प देगी। [Pixabay]](http://media.assettype.com/newsgram-hindi%2F2023-09%2F0a1fd3ae-c398-4b62-ac3b-eb1ae487ec9c%2Femail_4284157_640.webp?w=480&auto=format%2Ccompress&fit=max)
Gmail के जरिए हर कोई रोजाना सैकड़ो ईमेल भेजने और पढ़ते होंगे। यह ईमेल कई बार अंग्रेजी हिंदी या किसी तीसरी भाषा में होते हैं। अगर यह हिंदी; अंग्रेजी में होते हैं तो इन्हें पढ़ना समझना लगभग सभी के लिए आसान होता है, लेकिन परेशानी तब होती है जब ईमेल किसी तीसरी भाषा में लिखी होती है। लेकिन अब जीमेल इन परेशानियों का एक जबरदस्त सोल्यूशन लेकर आया है। Gmail, मोबाइल एप अब अपने यूजर्स को सीधे ईमेल ट्रांसलेशन का विकल्प देगी। पहले या फीचर केवल जीमेल के वेब वर्जन पर ही उपलब्ध थी लेकिन अब या फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवीजन के लिए जारी किया जा रहा है।
अगर आपको ऐसी भाषा में ईमेल मिलता है जिसे आप नहीं समझते तो आप उसे अपने मूल भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं जीमेल के इस फीचर का उद्देश्य यूजर्स की मदद करना है ताकि वे आसानी से अपनी भाषा में किसी email को बदलकर समझ सके। देखा जाए तो यह फीचर काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। कल्पना करिए कोई ऐसा देश जहां अंग्रेजी या हिंदी भाषा का इस्तेमाल नहीं होता वहां यदि अंग्रेजी या हिंदी भाषा में मेल किया जाए तो फिर उनके लिए उस ईमेल को समझना काफी कठिन हो जाता है। जीमेल के इस नए फीचर ने उनकी सभी समस्याओं का हाल एक बार में ही निकाल दिया ताकि अब किसी भी भाषा में आया ईमेल हर कोई आसानी से समझ पाएगा।
ईमेल को ट्रांसलेट करने के लिए सबसे पहले जीमेल ऐप को ओपन करना होगा इसके बाद उसे ईमेल पर जाएं जिसे ट्रांसलेट करना है। ईमेल के ऊपरी राइट साइड में दिए गए तीन डॉट पर टैप करें और फिर ट्रांसलेट पर टाइप करें। अगली स्टेप में अब वह लैंग्वेज चुने जिसमें आप ईमेल को ट्रांसलेट करना चाहते हैं। और फिर क्या ईमेल को नई लैंग्वेज में ट्रांसलेट करें इसके बाद वह मेल आपको आपकी भाषा में दिख जाएगा।
जीमेल का यह ट्रांसलेशन फीचर अभी बेटा फेज में है, इसका मतलब यह होता है कि अभी इसमें और डेवलपमेंट हो सकती है। शुरू शुरू में ट्रांसलेशन पूरी तरह सटीक नहीं होगा खास तौर पर कानूनी और टेक्निकल दस्तावेजों के लिए यह पूरी तरह सटीक नहीं है। इसके अलावा यह फीचर आपको एक समय में केवल एक ही ईमेल ट्रांसलेशन करने की अनुमति देता है ऐसे में अगर आपके पास दूसरी लैंग्वेज में कई ईमेल्स हैं तो आप उसे अलग-अलग ट्रांसलेट कर सकते हैं।
खैर इस आधुनिक युग में तकनीकों के जहां खूब सारे फायदे हैं वहां नुकसान तो होते ही हैं। वैसे ही जीमेल द्वारा यह ट्रांसलेशन फीचर एक कमल का आईडिया है लेकिन अपने साथ कुछ कमियों को यह भी लेकर आया है जो समय के साथ-साथ डेवलपमेंट और कुछ सुधार के जरिए बदल सकता है लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि यहां फायदेमंद कहीं अधिक है।