15,000 से कम कीमत में सैमसंग भारत में लॉन्च करेगा नया 5जी स्मार्टफोन

गैलेक्सी एफ14 5जी इस साल भारत में सैमसंग का दूसरा एफ सीरीज स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने इससे पहले गैलेक्सी एफ04 को जनवरी में लॉन्च किया था।
सैमसंग भारत में लॉन्च करेगा नया 5जी स्मार्टफोन (आईएएनएस)

सैमसंग भारत में लॉन्च करेगा नया 5जी स्मार्टफोन (आईएएनएस)

15,000 से कम होगी कीमत

Published on
2 min read

न्यूजग्राम हिंदी: उद्योग के सूत्रों ने सोमवार को कहा कि सैमसंग (Samsung) अगले हफ्ते भारत में एक किफायती गैलेक्सी एफ14 5जी स्मार्टफोन (Samsung Galaxy F14 5G smartphone) लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होने की संभावना है। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि गैलेक्सी एफ14 5जी में 6000 एमएएच की बैटरी और शक्तिशाली 5 एनएम एक्सिनोस चिपसेट सहित कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है, जो इसे किफायती सेगमेंट में कंपनी के लिए गेम-चेंजर बनाता है।

<div class="paragraphs"><p>सैमसंग भारत में लॉन्च करेगा नया 5जी स्मार्टफोन (आईएएनएस)</p></div>
ऑटो एक्सपो 2023: एमजी मोटर ने की इस नई गाड़ी की घोषणा, जानिए कीमत

सैमसंग का नया 5एनएम चिपसेट (एक्सीनोस 1330) एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसे मल्टी-टास्कर्स के लिए डिजाइन किया गया है और यह तेज गति और लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करता है। ऑक्टा-कोर सीपीयू में प्रदर्शन गहन कार्यों के लिए एक आर्म कोरटेक्स-ए78 डुअल-कोर और पावर एफिसिएंशी के साथ हमेशा चालू कार्यों के लिए कॉर्टेक्स-ए55 हेक्सा-कोर शामिल हैं।

गैलेक्सी एफ14 5जी इस साल भारत में सैमसंग का दूसरा एफ सीरीज स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने इससे पहले गैलेक्सी एफ04 को जनवरी में लॉन्च किया था। डिवाइस की बिक्री इस महीने के अंत में पूरे देश में शुरू होने की संभावना है। गैलेक्सी एफ की बिक्री फ्लिपकार्ट, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर होती है।

<div class="paragraphs"><p>स्मार्टफोन का सांकेतिक चित्र&nbsp;</p></div>

स्मार्टफोन का सांकेतिक चित्र 

Wikimedia 

सैमसंग ने देश में अपने 5जी नेतृत्व को मजबूत करने के लिए इस साल भारत में कई 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किए। कंपनी इस हफ्ते देश में दो नए ए सीरीज स्मार्टफोन- गैलेक्सी ए34 5जी और गैलेक्सी ए54 5जी लॉन्च करेगी।

आईएएनएस/PT phone

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com