थ्रेड्स में ऑटो-डिलीट पोस्ट ऑप्शन का फीचर जल्द होगा उपलब्ध

ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी थ्रेड्स जल्‍द ही ऑटो-डिलीट का फीचर पेश करेगा जिसके तहत यूजर अपने कुछ महीने पुराने पोस्‍ट को डिलीट करने का विकल्‍प चुन सकते हैं।
मेटा ने पिछले सप्‍ताह 100 देशों में आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए थ्रेड्स लॉन्च किया। (Wikimedia Commons)
मेटा ने पिछले सप्‍ताह 100 देशों में आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए थ्रेड्स लॉन्च किया। (Wikimedia Commons)
Published on
1 min read

ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी थ्रेड्स जल्‍द ही ऑटो-डिलीट का फीचर पेश करेगा जिसके तहत यूजर अपने कुछ महीने पुराने पोस्‍ट को डिलीट करने का विकल्‍प चुन सकते हैं।

90 दिनों के बाद ऑटो-डिलीट पोस्ट से संबंधित एक फीचर रिक्वेस्ट के जवाब में इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने सोमवार को लिखा, "मैं 30 दिन के ऑटो-डिलीट के बारे में सोच रहा था, लेकिन हो सकता है यूजर्स की च्वॉइस के मुताबिक 90 दिन बेहतर हो...।"

मेटा ने पिछले सप्‍ताह 100 देशों में आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए थ्रेड्स लॉन्च किया था। यह वर्तमान में ऐप स्टोर पर टॉप फ्री ऐप है।

लॉन्च के कुछ ही दिनों के भीतर थ्रेड्स ने नौ करोड़ यूजर साइन-अप को पार कर लिया है।

इस बीच, ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रविवार को मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग का मजाक उड़ाया और कहा, "जुक इज अ कक।"

मेटा ने पिछले सप्‍ताह 100 देशों में आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए थ्रेड्स लॉन्च किया। (Wikimedia Commons)
अचानक बड़ा हो गया Instagram स्टोरी का आइकन

पिछले सप्‍ताह मस्क ने कहा था, "कम्पीटिशन ठीक है, लेकिन नकल नहीं।"

मस्क ने 2017 में जुकरबर्ग पर पलटवार करते हुए कहा था कि मेटा सीईओ की आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की समझ "सीमित" है। (IANS/PS)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com