Twitter ने अपने DM में किये बदलाव, जल्द ही लॉन्च होगा वॉइस व वीडियो चैट

ट्विटर अपने डायरेक्ट मैसेजिंग (DM) फीचर में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए तैयार है
Twitter ने अपने DM में किये बदलाव, जल्द ही लॉन्च होगा वॉइस व वीडियो चैट (Wikimedia Commons)

Twitter ने अपने DM में किये बदलाव, जल्द ही लॉन्च होगा वॉइस व वीडियो चैट (Wikimedia Commons)

Twitter

Published on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी:  कंपनी और इसके सीईओ एलन मस्क(Elon Musk) के ट्वीट के अनुसार, ट्विटर(Twitter) अपने डायरेक्ट मैसेजिंग (DM) फीचर में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए तैयार है, जिसमें एन्क्रिप्टेड डीएम को शामिल करना शामिल है।

ट्विटर ने डीएम में दो नए फीचर- डीएम रिप्लाई और डीएम के लिए एक नया इमोजी पिकर लॉन्च किया है।

जैसा कि मंगलवार को कंपनी के सपोर्ट अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में विस्तृत किया गया है, डीएम रिप्लाई के साथ, उपयोगकर्ता अब डीएम में प्राप्त किसी भी संदेश का जवाब दे सकते हैं, जिससे बातचीत सहज और अधिक सहज हो जाती है।

कंपनी ने 'डीएम में एक नया इमोजी पिकर भी जोड़ा, जिससे आप पहले से कहीं अधिक व्यापक इमोजी के साथ संदेशों पर प्रतिक्रिया कर सकते हैं।'

<div class="paragraphs"><p>Twitter ने अपने DM में किये बदलाव, जल्द ही लॉन्च होगा वॉइस व वीडियो चैट (Wikimedia Commons)</p></div>
Spotify ने पेश किया 'निके मिक्स' फीचर



इसके अलावा, मस्क ने यह कहते हुए ट्वीट भी किया, 'ऐप के लेटेस्ट वर्जन के साथ, आप थ्रेड में किसी भी मैसेज का उत्तर दे सकते हैं (न केवल सबसे हालिया) और किसी भी इमोजी प्रतिक्रिया का उपयोग कर सकते हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि एन्क्रिप्टेड डीएम वर्जन 1.0 की रिलीज बुधवार को होनी चाहिए और आश्वासन दिया कि यह तेजी से परिष्कृत होगा।

उन्होंने कहा, "एसिड टेस्ट यह है कि अगर मेरे सिर पर बंदूक लगी होती तो भी मैं आपके डीएम को नहीं देख पाता।"

इसके अलावा, मस्क ने खुलासा किया कि जल्द ही ट्विटर उपयोगकर्ताओं को प्लेटफॉर्म पर वॉयस और वीडियो चैट करने देगा।

उन्होंने कहा, "जल्द ही आपके हैंडल से इस प्लेटफॉर्म पर किसी से भी वॉयस और वीडियो चैट होगी, ताकि आप दुनिया में कहीं भी लोगों से अपना फोन नंबर दिए बिना बात कर सकें।"

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com