इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट

इस छोटे से देश में दुकान, लाइब्रेरी, श्मशान घाट के अलावा और भी कई अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। कई पर्यटक इस अनोखे देश का टूर करने यहां आते हैं लेकिन अंदर आने के लिए टूरिस्ट को अपने पासपोर्ट पर स्टैम्प लगवाना पड़ता है।
Smallest Country:  केविन इस छोटे से देश के राष्ट्रपति हैं।(Wikimedia Commons)
Smallest Country: केविन इस छोटे से देश के राष्ट्रपति हैं।(Wikimedia Commons)

Smallest Country : किसी भी देश में जब मंत्री का काफिला निकलता है, तो उनकी सुरक्षा के लिए उसके आगे-पीछे पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी भी साथ चलती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां के राष्ट्रपति बिना डरे खुलेआम सड़कों पर घूमते नजर आ जाएंगे। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि वो अपने देश के हर नागरिक को पहचानते हैं, और उनसे रोज मुलाकात भी करते हैं, ऐसा इसलिए संभव हो पाता है क्योंकि यहां की कुल आबादी 39 है, जिसमें 35 लोग और 4 कुत्ते शामिल हैं। इस देश का नाम मोलोसिया है, जो एक माइक्रोनेशन है।

यहां है तानाशाह का राज

अमेरिका के नेवाडा में स्थित इस देश में अलग कानून, परंपरा, यहां तक की अलग करेंसी भी है। यहां 1977 में केविन बॉघ और उनके एक दोस्त को अलग देश बनाने का विचार आया था। ऐसे में दोनों ने मिलकर मोलोसिया को एक माइक्रोनेशन के रुप में स्थापित किया। इसके बाद से लेकर अब तक केविन इस छोटे से देश के राष्ट्रपति हैं।उन्होंने स्वयं को वहां का तानाशाह घोषित कर रखा है, जबकि उनकी पत्नी को मोलोसिया की पहली महिला का दर्जा मिला है।

 केविन यहां आने वाले पर्यटकों को अपने छोटे से देश की सैर करवाते हैं। (Wikimedia Commons)
केविन यहां आने वाले पर्यटकों को अपने छोटे से देश की सैर करवाते हैं। (Wikimedia Commons)

उनके रिश्तेदार ही हैं वहां के नागरिक

माइक्रो नेशन मोलोसिया में रहने वाले ज्यादातर नागरिक केविन के रिश्तेदार हैं, जो इस देश के बॉर्डर के आस-पास रहते हैं लेकिन इस देश को अभी तक दुनिया की किसी भी सरकार से मान्यता नहीं मिला है। इस छोटे से देश में दुकान, लाइब्रेरी, श्मशान घाट के अलावा और भी कई अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। कई पर्यटक इस अनोखे देश का टूर करने यहां आते हैं लेकिन अंदर आने के लिए टूरिस्ट को अपने पासपोर्ट पर स्टैम्प लगवाना पड़ता है।

केवल 2 घंटे में हो जाता है सैर

पिछले 40 सालों से केविन यहां आने वाले पर्यटकों को अपने छोटे से देश की सैर करवाते हैं। ये टूर केवल 2 घंटे का होता है। घूमने आने वाले लोगों का कहना होता है कि ऐसे मिलनसार तानाशाह कम ही देखने को मिलते हैं। इस देश का कुल क्षेत्रफल 11.3 एकड़ है, जिसके राजधानी का नाम बॉघस्टन है। इस देश में 26 मई को नेशनल हॉली डे होता है। आपको बता दें कि भले ही केविन ने मोलोसिया को स्वतंत्र देश घोषित कर रखा हो, लेकिन यह अब भी अमेरिका का हिस्सा है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com