यूपी: 55 वर्ष के व्यक्ति की फावड़ा मारकर हत्या की गयी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर(Muzzafarnagar) जिले के भोपा थाना इलाके में पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति की फावड़ा मारकर हत्या कर दी।
यूपी: 55 वर्ष के व्यक्ति की फावड़ा  मारकर हत्या की गयी(IANS)

यूपी: 55 वर्ष के व्यक्ति की फावड़ा मारकर हत्या की गयी(IANS)

UP news

Published on
Updated on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी:  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर(Muzzafarnagar) जिले के भोपा थाना इलाके में पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान गांव इलाहाबास निवासी राजवीर पाल के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को एक व्यक्ति की हत्या के संबंध में पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी।

देहात पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को एक मकान के अंदर से 55 वर्षीय राजवीर पाल का शव मिला, जिसकी गर्दन किसी धारदार हथियार से कटी हुई थी।

<div class="paragraphs"><p>यूपी: 55 वर्ष के व्यक्ति की फावड़ा  मारकर हत्या की गयी(IANS)</p></div>
फिल्म 'The Kerala Story' अब यूपी में भी टैक्स फ्री हो गयी



एएसपी ने कहा कि मृतक की पत्नी सुदेश देवी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एक प्राथमिक दर्ज की गई है, जिसमें गांव का ही 19 वर्षीय अंकित उर्फ चंकित नाम के एक युवक को नामजद आरोपी बनाया गया है।

एएसपी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में शवगृह में रखवा दिया गया है। क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच जारी है और आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।

आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com