कुशीनगर में मुठभेड़ के बाद इनामी पशु तस्कर सुग्रीव कुशवाहा गिरफ्तार

कुशीनगर, उत्तरप्रदेश में कुशीनगर के चौराखास थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। घोड़ाघाट पुल पर हुई इस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश सुग्रीव कुशवाहा गोली लगने से वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ़्तार आदमी का हाथ
उत्तरप्रदेश में कुशीनगर के चौराखास थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। IANS
Author:
Published on
Updated on
1 min read

कुशीनगर में पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई चौराखास, पटहेरवा थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से की।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुग्रीव कुशवाहा बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर पशु तस्करी की योजना बना रहा है। चौराखास थाना प्रभारी ने घोड़ाघाट पुल पर नाकाबंदी की।

जैसे ही सुग्रीव वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और अवैध तमंचे से पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें सुग्रीव के दाहिने पैर में गोली लग गई।

सुग्रीव कुशवाहा (Sugriva Kushwaha) कसया थाने के पकडिहवा भैंसहा का निवासी है। वह लंबे समय से पशु तस्करी के अपराधों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है।

पुलिस ने बताया कि सुग्रीव पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। वह सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय रहता था और गोवंशीय पशुओं की तस्करी में माहिर माना जाता था। मुठभेड़ के बाद उसके खिलाफ हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं में नया मुकदमा दर्ज किया गया है।

[SS]

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com