एनकाउंटर के डर से 50 हजार के इनामी बदमाश ने वकील की ड्रेस में किया सरेंडर

अंकित मसूरी (Mussoorie) थाना क्षेत्र में नूरपुर (Noorpur) गांव का रहने वाला है। अंकित पर पहले 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
एनकाउंटर के डर से 50 हजार के इनामी बदमाश ने वकील की ड्रेस में किया सरेंडर(IANS)

एनकाउंटर के डर से 50 हजार के इनामी बदमाश ने वकील की ड्रेस में किया सरेंडर

(IANS)

Published on
Updated on
2 min read

न्यूजग्राम हिंदी: साथी का एनकाउंटर होने के बाद उसका दूसरा बदमाश साथी आज डर के मारे वकील की ड्रेस (Advocate's Dress) में गाजियाबाद कोर्ट (Gaziabad Court) पहुंचा और उसने वहां पर सरेंडर (Surrender) कर दिया। गाजियाबाद में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश अंकित पंडित (Ankit Pandit) ने गुरुवार दोपहर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। वो वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में आया था, इसलिए पुलिस को शक नहीं हुआ। अंकित पर गंभीर धाराओं में करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं और वो मुरादनगर (Muradnagar) के मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल हत्याकांड (Mukesh Goyal Murder Case) में वांटेड चल रहा था।

अंकित मसूरी (Mussoorie) थाना क्षेत्र में नूरपुर (Noorpur) गांव का रहने वाला है। अंकित पर पहले 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। मगर 23 मई को मुरादनगर कस्बे में मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल की हत्या के बाद अंकित पर इनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई थी।

<div class="paragraphs"><p>एनकाउंटर के डर से 50 हजार के इनामी बदमाश ने वकील की ड्रेस में&nbsp;किया&nbsp;सरेंडर</p><p>(IANS)</p></div>
World Bicycle Day: विश्व साइकिल दिवस की विशेषता, जानें कैसे हुई इस दिवस की शुरुआत

अंकित ने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी डाली थी। इसलिए पुलिस कोर्ट परिसर के आसपास भी मुस्तैद थी। लेकिन अंकित चकमा देकर वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में पहुंच गया और वकील के माध्यम से सरेंडर कर दिया। पुलिस को सरेंडर के बाद इसका पता चला।

मुरादनगर में मुकेश गोयल मोबाइल व्यापारी थे। 23 मई की सुबह उनकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। वारदात का मुख्य आरोपी मोनू उर्फ विशाल चौधरी (Monu Aka Vishal Chaudhary) था, जो 2 जून को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। उस वक्त एक बदमाश फरार हुआ था। माना जा रहा था कि वो बदमाश अंकित पंडित ही था।

ऐसा हो सकता है कि अंकित ने यह सरेंडर अपने एनकाउंटर के डर की वजह से किया हो। वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन आखिरकार एक वांटेड पुलिस के गिरफ्त में हैं।



--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com