"धूम" फिल्म से प्रेरित होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला भगोड़ा गिरफ्तार

शहरभर में दर्ज 20 आपराधिक मामलों में शामिल एक भगोड़े हिस्ट्रीशीटर को राष्ट्रीय राजधानी के डाबरी इलाके से गिरफ्तार किया गया।
"धूम" फिल्म से प्रेरित होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला भगोड़ा गिरफ्तार (IANS)
"धूम" फिल्म से प्रेरित होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला भगोड़ा गिरफ्तार (IANS)

शहरभर में दर्ज 20 आपराधिक मामलों में शामिल एक भगोड़े हिस्ट्रीशीटर को राष्ट्रीय राजधानी के डाबरी इलाके से गिरफ्तार किया गया।

इस मामले की जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी। आरोपी की पहचान सुल्तानपुरी (Sultanpuri) निवासी मनीष कलावत उर्फ काना/Manish Kalawat Aka Kana (25) के रूप में हुई। आरोपी मूल रूप से राजस्थान (Rajasthan) के कोटपूतली (Kotputli) का रहने वाला है।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा के अनुसार जानकारी मिली थी कि, सुल्तानपुरी क्षेत्र का एक चोर कलावत, जो दो साल से फरार था, दिल्ली लौट आया है।

"धूम" फिल्म से प्रेरित होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला भगोड़ा गिरफ्तार (IANS)
Zara Hatke Zara Bachke Movie Review: सरकारी योजनाओं की पोल खोलती यह फिल्म फुल पैसा वसूल है

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि आरोपी पहले ही कई मामलों में नामजद है। सुराग मिलने के बाद आरोपी को जाल बिछाकर डाबरी चौक (Dabri Chowk) के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि वह पहले भी डकैती, स्नैचिंग और चोरी के 20 से अधिक मामलों में शामिल है।

बताया जा रहा है कि उसने 'धूम (Dhoom)' फिल्म से प्रेरणा पाकर स्नैचिंग शुरू कर दी, और जल्द ही स्नैचिंग और डकैती की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा (IANS)
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा (IANS)

स्पेशल सीपी ने कहा, वह रेसिंग मोटरसाइकिल चुराता था साथ ही स्नैचिंग और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था।

अधिकारी ने बताया कि उसके पास पैसे खत्म हो गए थे और वह अपराध करने के लिए राजस्थान से दिल्ली लौट आया। हालांकि, वह किसी नई घटना का अंजाम देता, उसे पकड़ लिया गया।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com