केरल: Google Search History से हुआ हत्या का खुलासा

प्रशांत ने गूगल पर सर्च किया कि अपनी पत्नी की हत्या कैसे करें? पुलिस रिकॉर्ड की माने तो इस सर्च के कुछ समय के बाद ही प्रशांत ने अपने मित्र की हत्या कर दी।
केरल: Google Search History से हुआ हत्या का खुलासा (IANS)

केरल: Google Search History से हुआ हत्या का खुलासा (IANS)

कोल्लम (Kollam) जिले के नादुविलक्करा गांव

न्यूजग्राम हिंदी: आज के लेख में केरल (Keral) के कोल्लम (Kollam) जिले के नादुविलक्करा गांव के एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे है, जिसे सुनकर आप चौक जाएंगे। दरअसल यह मामला 33 वर्षीय संगीत शिक्षक प्रशांत नांबियार (Prashant Nambiyar) से जुड़ा हुआ है। यह मामला 20 मार्च 2020 का है जहां पर प्रशांत ने अपनी 42 वर्षीय महिला मित्र की हत्या कर दी थी और शव के टुकड़े कर उसे अपने घर के पीछे ही एक गड्ढे में ही डाल दिया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस हत्या का पर्दाफाश गूगल सर्च हिस्ट्री (Google Search History) से हुआ है।

दरअसल प्रशांत ने गूगल पर सर्च किया कि अपनी पत्नी की हत्या कैसे करें? पुलिस रिकॉर्ड की माने तो इस सर्च के कुछ समय के बाद ही प्रशांत ने अपने मित्र की हत्या कर दी। इसके बाद उसने फिर से सर्च किया कि शव को कैसे ठिकाने लगाया जाएं? उसने कई फिल्में देखी जिससे उसने पुलिस को गुमराह करने का रास्ता खोजा।

<div class="paragraphs"><p>केरल: Google Search History से हुआ हत्या&nbsp;का&nbsp;खुलासा (IANS)</p><p> </p></div>
Sikkim Foundation Day: 1975 में बना सिक्किम भारत का हिस्सा, जानिए क्या थे कारण

पूरा मामला: दरअसल प्रशांत और उसकी मित्र सुचित्रा (Suchitra) की मुलाकात 2019 में हुई थी। जो प्रशांत की पत्नी की दूर की रिश्तेदार भी थी, वह प्रशांत से पहली बार 2019 में प्रशांत के बच्चे के नामकरण में मिली थी। इसके बाद से ही सुचित्रा जो अपने पति को पहले ही 2 बार तलाक दे चुकी थी ने प्रशांत से अपने बच्चे का पिता बनने के लिए कहा जिस पर प्रशांत ने उससे 2.56 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद प्रशांत को यह डर था कि यदि उसने बच्चे के लिए सहमति दी तो पूरा मामला खुल जायेगा। इसी डर के कारण उसने सुचित्रा की हत्या करने की ठानी।

पुलिस चार्जशीट के अनुसार प्रशांत ने बयान दिया है कि सुचित्रा और प्रशांत ने मार्च में कुछ दिन साथ रहने की योजना बनाई थी। इस योजना को अंजाम देने के लिए उसने अपनी पत्नी को कोल्लम और अपने मां-बाप को कोझीकोड भेजा था। पुलिस को मिली इन दोनों की चैट के अनुसार प्रशांत ने सुचित्रा को काले रंग की ड्रेस पहनकर आने के लिए कहा जिससे कि कोई उसे रात में घर में प्रवेश करते हुए न पहचान पाएं।

<div class="paragraphs"><p>गूगल सर्च हिस्ट्री (Google Search History)</p></div>

गूगल सर्च हिस्ट्री (Google Search History)

(IANS)

पुलिस रिपोर्ट को देखने के बाद यह बात पता चलती है कि सुचित्रा 17 मार्च की सुबह को घर से निकली और अपनी ब्यूटीशियन ट्रेनिंग एकेडमी कोल्लम में चली गई। वह अपने परिवार को एक क्लास लेने के लिए कोच्चि जाने की बात कह कर गई दोपहर के वक्त वह एकेडमी से भी निकल गई जहां पर उसने यह बहाना दिया कि वह अपने बीमार रिश्तेदार को देखने जा रही है।

उसी शाम को प्रशांत और सुचित्रा कोल्लम राजमार्ग से 270 किलोमीटर दूर पलक्कड़ गए । 20 मार्च तक दोनों प्रशांत के घर पर ही साथ रहे।

20 मार्च की शाम को प्रशांत द्वारा सुचित्रा पर हमला किया गया, जिससे वह जमीन पर गिर गई और प्रशांत ने उसके ऊपर बैठकर अपने दोनों घुटनों से उसकी छाती को दबा दिया। इतना ही नहीं उसने उसका बिजली के तार से गला भी दबाया।

जब 23 मार्च की सुबह को सुचित्रा के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई तो उसकी और प्रशांत की कॉल डिटेल खंगाली गई।

प्रशांत ने सुचित्रा के सारे सोने के गहने उतार दिए थे। उसके पैर घुटनों के नीचे से काट दिए थे। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने घर के पीछे एक गड्ढा खोदा और उसके शरीर के अंगों को उस में डाल कर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। प्रशांत ने गड्ढे को पत्थर और सीमेंट के ब्लॉक से ढका जिससे कि कुत्ते उसे आसानी से खोद पाएं।

इस मामले के जांच अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने मात्र उनकी कॉल हिस्ट्री ही नहीं बल्कि इंटरनेट डिटेल को भी निकाला। जिससे प्रशांत का पता चल सका। आखिरकार इस हत्या की गुत्थी का खुलासा प्रशांत की गूगल सर्च हिस्ट्री से हुआ जिसमें उसने यह सर्च किया था कि एक आध्यात्मिक गुरु ने अपनी पत्नी की हत्या कैसे की? इस मामले में प्रशांत को आजीवन कारावास की सजा और 2.5 लाख का जुर्माना हुआ हैं। यह दोनों सजा एक साथ चलेंगी।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com