महरौली हत्याकांड: श्रद्धा की हत्या के बाद एक मनोवैज्ञानिक को डेट कर रहा था आफताब

दिल्ली पुलिस ने बंबल के अमेरिकी मुख्यालय को पत्र लिखकर आफताब की प्रोफाइल का ब्योरा मांगा था।
महरौली हत्याकांड अपडेट
महरौली हत्याकांड अपडेटIANS

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उस महिला से संपर्क किया है, जो आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawala से मिली थी। आफताब अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर (Shraddha Walker) की हत्या कर उसके शरीर के कई टुकड़े करने के बाद इस महिला के साथ डेटिंग शुरू की थी। सूत्रों के मुताबिक, यह महिला पेशे से एक मनोवैज्ञानिक (Psychologist) है, जिससे आफताब मोबाइल डेटिंग एप्लिकेशन 'बंबल (Bumble)' के जरिए मिला था, यह वही प्लेटफॉर्म है, जिस पर वह पहली बार श्रद्धा से मिला था।

इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने बंबल के अमेरिकी मुख्यालय को पत्र लिखकर आफताब की प्रोफाइल का ब्योरा मांगा था।

इस बीच, विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने शनिवार को कहा कि उन्हें मामले के सिलसिले में डीएनए (DNA) जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है।

महरौली हत्याकांड अपडेट
Love Jihad: लव जिहाद के आरोप में एक गिरफ्तार, फर्जी पुलिस ऑफिसर बनकर दे रहा था झांसा

इससे पहले, फोरेंसिक टीमों को छतरपुर में आफताब के किराए के फ्लैट के बाथरूम में खून के धब्बे मिले थे।

सूत्रों ने कहा, "टाइलों के बीच खून के धब्बे पाए गए थे। वह (आफताब) पहले ही कबूल कर चुका है कि उसने बाथरूम में शावर के नीचे रखने के बाद उसके शरीर को काटा था। रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।"

इससे पहले किचन में भी खून के धब्बे मिले थे।

आफताब को दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

श्रद्धा वॉकर
श्रद्धा वॉकरIANS

उसे अंबेडकर अस्पताल (Ambedkar Hospital) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।

सूत्रों के मुताबिक, आफताब का नार्को टेस्ट (Narco Test) सोमवार को होने की संभावना है।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com