अतीक अहमद की पत्नी पर इनाम दोगुना किया गया

इससे पहले एमपी/एमएलए कोर्ट ने 6 अप्रैल को मामले के संबंध में शाइस्ता की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।
अतीक अहमद की पत्नी पर इनाम दोगुना किया गया (Ians)

अतीक अहमद की पत्नी पर इनाम दोगुना किया गया (Ians)

उमेश पाल हत्याकांड

Published on
2 min read

न्यूजग्राम हिंदी: प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh pal murder case) में जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद (Gangster Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Praveen) पर इनाम दोगुना कर दिया है। इनाम की राशि 25 से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है। प्रयागराज एमपी/एमएलए कोर्ट ने पिछले हफ्ते शाइस्ता की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद से ही शाइस्ता फरार है।

उमेश पाल 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे और वह अपने दो पुलिस गनर के साथ 24 फरवरी को सुलेमसराय में अपने घर के बाहर मारे गए थे।

<div class="paragraphs"><p>अतीक अहमद की पत्नी पर इनाम दोगुना किया गया (Ians)</p></div>
गर्भवती महिलाओं को गलत निदान से हो रही दिक्कत के बाद परिजन आक्रोशित

इससे पहले एमपी/एमएलए कोर्ट ने 6 अप्रैल को मामले के संबंध में शाइस्ता की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, नकद इनाम बढ़ाने के बाद शाइस्ता पर नकेल कसने के लिए पुलिस की तीन विशेष टीमों को तैनात किया गया है। हमने पहले ही शाइस्ता पर एक नया डोजियर तैयार कर लिया है, क्योंकि उसके खिलाफ धोखाधड़ी और सहित चार आपराधिक मामले लंबित हैं। हमने शाइस्ता के बारे में महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त किया है और टीमें इस दिशा में काम कर रही हैं।

शहर के चकिया इलाके में अतीक के सात प्रमुख सहयोगियों की गिरफ्तारी और उसके पुराने कार्यालय भवन से नकदी और हथियारों की बरामदगी के बाद, पुलिस मामले में शाइस्ता की भूमिका का पता लगाने में सफल रही है और दावा किया है कि वह उन सभी बैठकों में शामिल हुई थी, जिसमें उमेश पाल को खत्म करने की साजिश रची गई थी।

इस बीच शनिवार को सोशल मीडिया पर कथित तौर पर अतीक का एक आपत्तिजनक पोस्टर सामने आया। पोस्टर पर लिखा है, रात कितनी भी काली हो/सवेरा जरूर होता है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com