अजीबोगरीब मामला : पति ने ससुराल में लगायी आग, ससुर की मौत, पत्नी घायल

घरेलू कलह में चौंकाने वाला बदला लेते हुए महाराष्ट्र(Maharashtra) के गोंदिया(Gondiya) शहर में एक व्यक्ति ने बुधवार रात करीब 12.30 बजे अपने ससुराल में घुसकर आग लगा दी, जिसमें उसके ससुर की मौत हो गई, पुलिस ने यह जानकारी दी।
अजीबोगरीब मामला : पति ने ससुराल में लगायी आग, ससुर की मौत, पत्नी घायल

अजीबोगरीब मामला : पति ने ससुराल में लगायी आग, ससुर की मौत, पत्नी घायल

पति ने ससुराल में लगायी आग(IANS)

न्यूज़ग्राम हिंदी:  घरेलू कलह में चौंकाने वाला बदला लेते हुए महाराष्ट्र(Maharashtra) के गोंदिया(Gondiya) शहर में एक व्यक्ति ने बुधवार रात करीब 12.30 बजे अपने ससुराल में घुसकर आग लगा दी, जिसमें उसके ससुर की मौत हो गई, पुलिस ने यह जानकारी दी। जांचकर्ताओं के मुताबिक, उस वक्त घर में देवानंद मेश्राम (52), उनकी बेटी आरती के. शेंडे (30) और उनका चार साल का पोता जय गहरी नींद में थे।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, मेश्राम का दामाद 35 वर्षीय किशोर शेंडे कथित तौर पर गोंदिया के सूर्यटोला इलाके में देर रात ससुराल पहुंचा, उसने चुपचाप घर के चारों ओर पेट्रोल डाला और वहां से भागने से पहले उसमें आग लगा दी। गोंदिया के एसडीपीओ सुनील तजाने ने कहा कि मेश्राम गंभीर रूप से झुलस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी आरती और उसका बेटा जय गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

तजाने ने आईएएनएस को बताया, आरोपी किशोर शेंडे घटना के बाद से फरार था, लेकिन अब हमने उसे पकड़ लिया है और वह हमारी हिरासत में है। हमने दुर्घटना में मौत की रिपोर्ट दर्ज की है और आगे की जांच कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि आरोपी शेंडे लगातार झगड़े और मारपीट के कारण अपनी पत्नी आरती और बेटे जय से अलग रहता था।

<div class="paragraphs"><p>अजीबोगरीब मामला : पति ने ससुराल में लगायी आग, ससुर की मौत, पत्नी घायल </p></div>
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का सफाई कर्मचारी 58.95 लाख रुपए के फ्रॉड में गिरफ्तार



पिछले साल तंग आकर आरती ने अपने बेटे के साथ शेंडे का घर छोड़ दिया और अपने पिता के घर चली आई और वह तब से वहीं रह रहे थे। तजाने ने कहा कि पीड़ित महिला और उसके बेटे की हालत गंभीर है- लगभग 80 प्रतिशत जल गई है- और उन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए नागपुर अस्पताल ले जाया गया है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com