उत्तरप्रदेश के गैंगस्टर अनिल दुजाना को एसटीएफ ने मार गिराया

अनिल दुजाना गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में आतंक का पर्याय माना जाता था। मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ और अनिल दुजाना के बीच सीधी मुठभेड़ हुई है।
उत्तरप्रदेश के गैंगस्टर अनिल दुजाना को एसटीएफ ने मार गिराया(IANS)

उत्तरप्रदेश के गैंगस्टर अनिल दुजाना को एसटीएफ ने मार गिराया

(IANS)

गौतमबुद्ध नगर

न्यूजग्राम हिंदी: कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना (Gangster Anil Dujana) को यूपी एसटीएफ (Up STF) ने मेरठ (Meerut) में ढेर कर दिया। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने मेरठ में मार गिराया है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक मेरठ में यूपी एसटीएफ और अनिल दुजाना गैंग के बीच सीधी मुठभेड़ हुई। जिसमें अनिल दुजाना ढेर हो गया है। अनिल दुजाना गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में आतंक का पर्याय माना जाता था। मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ और अनिल दुजाना के बीच सीधी मुठभेड़ हुई है। जिसमें अनिल दुजाना को मार गिराया गया है। साथ ही साथ यह भी इंफॉर्मेशन मिल रही है कि अनिल दुजाना अपने साथ एके-47 रखता था।

<div class="paragraphs"><p>उत्तरप्रदेश के गैंगस्टर अनिल दुजाना को एसटीएफ ने&nbsp;मार&nbsp;गिराया</p><p>(IANS)</p></div>
Uttar Pradesh के वह खूबसूरत पर्यटक स्थल जो आज भी पहचान के मोहताज हैं

अनिल दुजाना उत्तर प्रदेश के टॉप बदमाशों के लिस्ट में था और कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था, जेल से रिहा होते ही इसने अपने मामले में गवाहों को और व्यापारियों को डराना धमकाना शुरू कर दिया था। कई शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही थी। जानकारी मिली थीं कि जेल से रिहा होते ही उसने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां दी थीं।

<div class="paragraphs"><p>दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा और आसपास के जिलों में इस पर 50 से ज्यादा मामले दर्ज थे</p></div>

दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा और आसपास के जिलों में इस पर 50 से ज्यादा मामले दर्ज थे

IANS

अनिल दुजाना गौतमबुद्ध नगर के दादरी थाना इलाके के दुजाना गांव का रहने वाला था। अनिल दुजाना अपराध की दुनिया में करीब 3 दशक से सक्रिय था। दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा और आसपास के जिलों में इस पर 50 से ज्यादा मामले दर्ज थे। हत्या लूट डकैती जैसे मामलों में यह हमेशा से शामिल रहा था।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com