आतंक से पीड़ित परिवार के बच्चो के लिए एमबीबीएस/बीडीएस के सीट आवंटित, गृह मंत्रालय ने बच्चों के नाम मांगे

केंद्र सरकार द्वारा अपने कोटे से जो 4 सीटें आवंटित की गयी हैं
गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालयIANS

गृह मंत्रालय ने 2022-23 के लिए आवंटित एमबीबीएस(MBBS)/बीडीएस सीटों को भरने के लिए राज्यों से आतंकवाद से पीड़ित परिवारों के जीवनसाथी और बच्चों के नाम मांगे हैं। इनके लिए केंद्र की तरफ से 4 सीटें आवंटित की गई हैं। नियम के तहत उन बच्चों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके माता-पिता दोनों को आतंकवादियों (terrorists) ने मार दिया है। देश में कहीं भी आतंक का शिकार हुए परिवार के बच्चे भी अब डॉक्टर (doctor) बन सकेंगे। केंद्र ने एक आदेश जारी करते हुए तीन राज्यों के मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) में आतंक पीड़ित परिवारों के बच्चों के लिए चार एमबीबीएस सीटें आरक्षित की हैं। गृह मंत्रालय की तरफ से इसके लिए राज्यों से 15 नवंबर तक नाम भेजने को कहा गया है।

गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालयIANS

गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के आदेश के मुताबिक इन सीटों को भरने के लिए पहली प्राथमिकता उन बच्चों को दी जाएगी, जिनके माता और पिता दोनों किसी आतंकवादी घटना में मारे गए हों। दूसरी प्राथमिकता उन बच्चों को दी जाएगी, जिनके इकलौता कमाने वाले को आतंकियों ने मार दिया है। वहीं तीसरी प्राथमिकता उन बच्चों को मिलेगी, जिनके परिजन आतंकी हादसे में हमेशा के लिए गंभीर अपंग हो गए हों।

गृह मंत्रालय
पूर्वी और दक्षिणी अफ्रीका में 15 करोड़ से अधिक बच्चे गरीबी और जलवायु आपदा की चपेट में

वहीं केंद्र सरकार द्वारा अपने कोटे से जो 4 सीटें आवंटित की गयी हैं, इनमें 1 सीट एएन मगध मेडिकल कॉलेज बिहार, 1 ग्रांट मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र और 2 सीटें जेएनएम मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़ में रखी गई हैं। जानकारी के मुताबिक दाखिलों के सभी नियम नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के ही फॉलो किए जाएंगे।

आईएएनएस/RS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com