Summary
तमिलनाडु की आईएएस सी वनमथी ( C Vanmathi) यूपीएससी 2015 बैच की सफल कैंडिडेट रही।
यूपीएससी 2015 में अपने चौथे अटेंप्ट में परीक्षा पास करके AIR - 152 हासिल कर आईएएस बनी।
सी वनमथी,सत्यमंगलम (तमिलनाडु) के छोटे से गांव में भैंस चराने का काम करती थी। हालांकि अटूट विश्वास और मेहनत ने उन्हें महाराष्ट्र कैडर में टैक्स विभाग में जॉइंट कमिश्नर (एनफोर्समेंट) पद दिलाया।
तमिलनाडु के छोटे से गांव में भैंस चराने का काम करती थी
यदि जज्बा हो तो आईएएस जैसा मुश्किल मुकाम भी हासिल हो सकता है। ऐसे ही एक आईएएस सी वनमथी की मोटिवेशनल स्टोरी ( IAS C Vanmathi Motivational Story)) भी है। सी वनमथी तमिलनाडु ( Tamilnadu) के सत्यमंगलम जिले की रहने वाली है। उन्होंने यूपीएससी ( UPSC) 2015 में चौथे प्रयास में इस मुश्किल परीक्षा को पास कर आईएएस पद हासिल किया था। बता दें कि वनमथी ने इस मुश्किल परीक्षा में 152 AIR प्राप्त की थी।
आईएएस सी वनमथी का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है। वनमथी के पिताजी एक टैक्सी ड्राइवर है और बचपन में उन्होंने अपने घर में आर्थिक तंगी जैसी समस्याओं को देखा है। उन्होंने स्कूल से आने के बाद परिवार की मदद के लिए भैंस चराने का काम भी शुरू किया ताकि वह परिवार को आर्थिक रूप से मदद कर सके।
आईएएस अधिकारी सी वनमथी ( C Vanmathi) तमिलनाडु ( Tamilnadu) के छोटे जिले सत्यमंगलम से ताल्लुक रखती है। अपने जीवन पर प्रकाश डालते हुए वह बताती है कि उनके जीवन में काफी संघर्ष रहा तथा 12वीं कक्षा के बाद उन पर पढ़ाई छोड़कर शादी करने का दबाव पड़ा। हालांकि माता-पिता पर रिश्तेदारों की ओर से वनमथी की शादी करने का सुझाव लगातार दिया जा रहा था लेकिन उन्हें शादी नहीं करनी थी और जीवन में आगे पढ़ना था, ऐसे में उनके इस विचार को माता-पिता ने सपोर्ट किया। वनमथी ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में डिग्री हासिल की हुई है।
सी वनमथी ( C Vanmathi) को एक दिन सीरियल गंगा जमुना सरस्वती को देखकर आईएएस (IAS) बनने का ख्याल आया। हालांकि उन्होंने इस परीक्षा के लिए काफी मेहनत भी की। उन्होंने साल 2011 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी और इंटरव्यू तक पहुंची लेकिन परीक्षा के इस पड़ाव पर वह फेल हो गई। 2012 में भी प्रयास किया लेकिन प्रिलिम्स की परीक्षा में भी पास नहीं हो पाई। 2013 में यूपीएससी मेंस भाग में असफल रही। साल 2015 में यूपीएससी के चौथे प्रयास में सफलता प्राप्त कर रैंक 152 प्राप्त की।
Also Read: तेलंगाना में लाल हुई झील: बदबू, बर्बाद फसलें और किसानों का हाहाकार
वर्तमान में सी वनमथी महाराष्ट्र कैडर में टैक्स विभाग में जॉइंट कमिश्नर एनफोर्समेंट पद पर कार्यरत है। सी वनमथी को यूपीएससी परीक्षा का ख्याल आईओबी में बतौर मैनेजर काम करने के दौरान आया था जिसके बाद उन्होंने इस परीक्षा में पास होने के लिए अथक प्रयास किया। चौथे प्रयास में सफलता से आज वह देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी को क्रैक कर पाई है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको एक आईएएस अधिकारी की मोटिवेशनल स्टोरी ( IAS Motivational Story) से संबंधित जानकारी दी है जिसमें हमने आपको तमिलनाडु जिले सत्यमंगलम से ताल्लुक रखने वाली आईएएस अधिकारी सी वनमथी की संघर्ष से लेकर यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने से जुड़ी जानकारी दी है।
[OG/PSA]