जामिया मिलिया इस्लामिया के 120 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

ऑफलाइन इंटरव्यू का आयोजन इंजीनियरिंग फैकल्टी के ऑडिटोरियम और विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के कार्यालय में किया गया।
जामिया मिलिया इस्लामिया के 120 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट(IANS)

जामिया मिलिया इस्लामिया के 120 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

(IANS)

विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल

न्यूजग्राम हिंदी: दिल्ली (Delhi) स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में विभिन्न कंपनियों ने जॉब के लिए विश्वविद्यालय के 120 से अधिक छात्रों का चयन किया। देश और दुनिया की मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी हासिल करने वाले इन छात्रों के अलावा जामिया के 500 से ज्यादा अन्य छात्र अगले दौर के लिए चयनित हुए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, यहां जामिया में करीब 60 से ज्यादा नामी-गिरामी कंपनियां छात्रों को जॉब ऑफर करने के लिए पहुंची। इन कंपनियों में टेक महिंद्रा, जेटीईकेटी, एक्सिओम कंसलटिंग, वसर्व, मेनटेक, द इकोनॉमिक टाइम्स, आईबी ग्लोबल आदि प्रमुख हैं। ऑफलाइन इंटरव्यू का आयोजन इंजीनियरिंग फैकल्टी के ऑडिटोरियम और विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के कार्यालय में किया गया।

<div class="paragraphs"><p>जामिया मिलिया इस्लामिया के 120 छात्रों का हुआ&nbsp;प्लेसमेंट</p><p>(IANS)</p></div>
Personality Tips: आपकी अंगुलियों की लंबाई बता सकती हैं आपके स्वभाव, लक्षण और व्यवहार के बारे में

इस जॉब उत्सव को लेकर छात्रों के जबरदस्त उत्साह के अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अलग-अलग पाठ्यक्रमों के 2000 से ज्यादा छात्रों ने इस जॉब फेयर (Job Fair) के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। यहां रिज्यूम सत्यापन और मॉक इंटरव्यू के लिए भी स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें 300 छात्रों की भारी भीड़ देखी गई।

यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल (यूपीसी), जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने इस जॉब कम इंटर्नशिप फेयर 'करियर कनेक्ट' (जॉब उत्सव) का आयोजन हाइब्रिड मोड (ऑफलाइन एंड ऑनलाइन) में किया। इसका आयोजन नंदी फाउंडेशन और महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के सहयोग से आयोजित किया गया था। आईईएस, नई दिल्ली इस कार्यक्रम का एसोसिएट स्पॉन्सर था।

<div class="paragraphs"><p>जॉब फेयर (Job Fair)</p></div>

जॉब फेयर (Job Fair)

Wikimedia

जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने यूपीसी, जामिया को छात्रों के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट तथा जॉब उत्सव 2023 के आयोजन के प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जामिया अपने छात्रों के समग्र विकास के लिए हमेशा प्रयास करता है और उनकी क्षमताओं में पूर्ण विश्वास रखता है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com