Birthday Special: दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे से जुड़े दिलचस्प किस्से

इनका जन्म नागपुर (Nagpur) में 1993 में हुआ था। पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल ज्योति ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है।
दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे से जुड़े दिलचस्प किस्से (Wikimedia)
दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे से जुड़े दिलचस्प किस्से (Wikimedia)Birthday Special

एक्ट्रेस (Actress) और मॉडल (Model) ज्योति आम्गे (Jyoti Amge) एक बेहद ही जिंदादिल इंसान है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनको जीवन से जुड़े बेहद ही रोचक किस्से बताएंगे।

• अभिनेत्री का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में दुनिया की सबसे छोटी महिला के रूप में है। इनका नाम इस रिकॉर्ड बुक में 2011 में शामिल हुआ था। ज्योति की हाइट 2 फुट 3/4 इंच हैं। इनकी हाइट न बढ़ने का कारण Primordial Dwarfism नाम का एक जेनेटिक डिसऑर्डर (Genetic Disorder) है।

• इनका जन्म नागपुर (Nagpur) में 1993 में हुआ था। पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल ज्योति ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और साथ ही अपनी फोटो भी शेयर करती रहती है।

दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे से जुड़े दिलचस्प किस्से (Wikimedia)
Birthday Special: जब धर्मेंद्र ने अपने ही पिता का गिरेबान पकड़ लिया

• साल 2009 में वह एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बॉडी शॉक (Body Shock) में नजर आई थी उससे पहले वह 2006 में इंडियन रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 6 (Big Boss 6) में भी नजर आ चुकी है।

• इसके बाद में सन 2014 में अमेरिकन हॉरर स्टोरी: फ्रीक शो (American Horror Story: Freak Show) में भी नजर आ चुकी है। ज्योति का स्टेच्यू लोनावाला (Lonawala) के सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम में लगा हुआ है।

• वह सामाजिक मुद्दों को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करती रहती है और सन 2019 में कोरोना (Corona) महामारी के समय में उन्होंने नागपुर (Nagpur) पुलिस के साथ मिलकर लोगों से घर पर रहने की अपील की थी।

उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है
उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हैWikimedia

• उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

• जब ज्योति पहली बार नागपुर के स्कूल में पढ़ने गई तो उनके हिसाब से वहां पर सारी व्यवस्था की गई। उनके लिए अलग से ड्रेस, डेस्क और सारी चीज बनवाई गई। उनका बेड और बर्तन भी उन्हीं के हिसाब से हैं। अपनी मेहनत के दम पर वह स्नातक पास कर चुकी हैं।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com