
जानिए कैसे फिल्म अभिनेत्री जयललिता 6 बार मुख्यमंत्री बनी (IANS)
Birthday Special
न्यूजग्राम हिंदी: आज के इस लेख में हम एक ऐसे नाम के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने पहले बड़े पर्दे पर खूब नाम कमाया और उसके बाद अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया हम बात कर रहे हैं जयललिता जयराम (Jayalalitha Jairam) की। जयललिता साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना चेहरा है।
जयललिता जब 15 साल की थी और स्कूल में पढ़ा करती थी उसी वक्त उन्होंने अभिनय की दुनिया में पहला कदम रखा उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एपिस्टल नामक एक फिल्म से की जो 1961 में रिलीज हुई अंग्रेजी फिल्म थी।
इसके बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया।
कन्नड़ फिल्म में काम करने के बाद उन्होंने तमिल फिल्म मीरा आधी में काम किया। इस फिल्म को करने के साथ ही वह पहली ऐसी अदाकारा बन गई जो दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में भी छोटी आस्तीन के कपड़े स्कर्ट गाउन और गर्म सूट पहने हुए नजर आई।
1972 में इन्हें पट्टिकाडा पट्टनामा तमिल फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया और इज्जत फिल्म में अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ बहुत ही बेहतरीन किरदार निभाया इसके लिए उन्हें बॉलीवुड में काफी सराहना मिली।
कन्नड़ फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया
Wikimedia
इसके बाद सन् 1982 में उन्होंने एमजी रामचंद्रन (MG Ramchandran) के द्वारा स्थापित की गई एक पार्टी की सदस्यता ली और राजनीति में शामिल हो गई।
1984 में पहली बार राज्यसभा (Rajyasabha) सदस्य बनी। इसके बाद उन्होंने 1989 तक लगातार इस सीट से चुनाव लड़ा और जीती।
इसके बाद जयललिता 1991 में पहली बार मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनी और 2016 तक जयललिता 6 बार मुख्यमंत्री बनी थी।
अपने पूरे कार्यकाल के दौरान उन्होंने महिलाओं का नाम रोशन किया।
PT