एक विशेष बातचीत में पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) से दूरियां बना ली है। और उनके कमर्शियल स्पेस से गायब होने का कारण क्या है? अभिनेता ने खुलासा किया कि जब भी उन्हें बॉलीवुड में काम करने के लिए कहा जाता है तो वह बहुत चूजी हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अच्छी कमाई कर रहे है, अच्छी तरह से सेटल जिंदगी जी रहे है। वह अपने परिवार और दोस्तों दोनों को खुश रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में वह केवल वे चीजें कर रहे है जो उन्हें खुशी देती हैं, जिन्हें वह करना चाहते हैं जैसे उनका बैंड और थिएटर।
अभिनेता ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं बॉलीवुड से ऊब गया हूं, लेकिन बॉलीवुड कभी मेरा पैशन नहीं बन पाया वह सिर्फ एक पेशा बन कर रह गया। मेरा पैशन लाइव शो करना है और वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड पैसे कमाने का एक जरिया है।
अपने बॉलीवुड से गायब होने का एक कारण पीयूष बताते हैं कि उनके लिखे हुए अधिकतर गीत निर्माताओं को पसंद नहीं आते निर्माता उनसे कहते हैं कि आप किस प्रकार के गीत लिखते हैं। क्योंकि मेरे अधिकतर गीत अपरंपरागत होते हैं इसीलिए निर्माताओं को वह पसंद नहीं आते और आज उनका इस्तेमाल नहीं करते। केवल अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) जैसे व्यक्ति में ही इतनी हिम्मत है कि वह मेरे लिखे गीतों को इस्तेमाल कर सके बाकी किसी में इतनी हिम्मत नहीं है यही कारण है कि मैं अपने गीतों का इस्तेमाल अपने बैंड में करता हूं।
पीटी