जब धर्मेंद्र ने अपने ही पिता का गिरेबान पकड़ लिया (Wikimedia)
जब धर्मेंद्र ने अपने ही पिता का गिरेबान पकड़ लिया (Wikimedia)Birthday Special

Birthday Special: जब धर्मेंद्र ने अपने ही पिता का गिरेबान पकड़ लिया

उनके सेट पर रहने से हमेशा माहौल खुशनुमा रहता था और हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ अफेयर की चर्चा हमेशा सुर्खियों में रहती थी लेकिन उससे भी ज्यादा सुर्खियों में रहती थी उनकी नशे की लत।
Published on

बॉलीवुड के हीमैन (He man) यानी कि धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने जमाने में एक बड़े सुपरस्टार रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि वह एक बहुत ही जिंदादिल इंसान रहे है। उनके सेट पर रहने से हमेशा माहौल खुशनुमा रहता था और हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ अफेयर की चर्चा हमेशा सुर्खियों में रहती थी लेकिन उससे भी ज्यादा सुर्खियों में रहती थी उनकी नशे की लत। दरअसल जब फिल्म शोले (Sholay) की शूटिंग चल रही थी तो धर्मेंद्र सेट पर अक्सर बियर पिया करते थे और नशे की हालत में ही घर पहुंचते थे और इसी नशे की हालत में एक दिन उन्होंने एक ऐसी हरकत कर दी जिसे वह चाह कर भी नहीं भुला पाते। आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा बताते हैं।

जब धर्मेंद्र ने अपने ही पिता का गिरेबान पकड़ लिया (Wikimedia)
Special Places : छुट्टियों में इन जगहों पर जाएं दोस्तों के साथ घूमने

धर्मेंद्र ने मांगी माफी

धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह जब भी शराब पीते तो घर के नौकर को पहले से ही सूचित कर देते थे। जिससे कि वह शांति से दरवाजा खोल दे। जिससे उनके नशे और आने के बारे में किसी को ना पता चल सके।

इसी क्रम में जब एक बार वह रात को 1:00 बजे नशे की हालत में घर लौटे तो घर के दोनों दरवाजे बंद पाएं। उन्होंने नौकर को बहुत पुकारा लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला कुछ देर बाद ड्राइंग रूम का दरवाजा खुला। ड्राइंग रूम में उस वक्त बिल्कुल अंधेरा था।

धर्मेंद्र अपने बेटे के साथ
धर्मेंद्र अपने बेटे के साथWikimedia

गुस्साए धर्मेंद्र ने अंधेरे में किसी शख्स का गिरेबान पकड़ लिया और कहा मैंने तुझे कहा था कि मेरे कमरे का दरवाजा खुला रखना और तूने दरवाजा क्यों नहीं खोला? अब जा और मेरे कमरे का दरवाजा खोल। इसके बाद वह शख्स धर्मेंद्र का गिरेबान पकड़कर उन्हें उनकी मां के कमरे की ओर ले गया। जहां रोशनी में उन्हें पता चला कि वह घर का नौकर नहीं बल्कि उनके पिता है। इसके बाद उन्होंने अपने पिता से माफी मांगी और घर वक्त से आने का वादा किया आज भी धर्मेंद्र जब इस घटना को याद करते है तो निराश हो जाते है।

PT

logo
hindi.newsgram.com