सोनिया गांधी (Soniya Gandhi) और राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। और आज हम आपको सोनिया गांधी के जन्मदिन के मौके पर उनकी लव स्टोरी बताएंगे।
देश के सबसे यंग प्रधानमंत्री (Prime Minister) राजीव गांधी उस दौर में एक विदेशी लड़की से शादी की जब लव मैरिज बहुत ही बड़ी बात मानी जाती थी और इन दोनों की लव स्टोरी भी बहुत दिलचस्प है।
जब राजीव गांधी लंदन (London) में पढ़ाई कर रहे थे तब अपने दोस्तों के साथ अक्सर बाहर जाते थे और 1956 की एक शाम जब वह दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में बैठे थे तब उनकी नजर खूबसूरत सोनिया माइनो (Soniya Maino) यानी कि सोनिया गांधी पर पड़ी और उन्हें उनसे प्यार हो गया सोनिया उस वक्त कैंब्रिज में पढ़ रही थी और पार्ट टाइम वेटर की तरह होटल में काम करती थी।
राजीव ने रेस्त्रां के मालिक चार्ल्स एंटोनी (Charles Antony) जो उनके दोस्त भी थे को कुछ रिश्वत देते हुए कहा कि कुछ ऐसा इंतजाम किया जाए कि राजीव सोनिया के करीब रह सकें। इसके बाद उन्होंने बेस्ट वाइन के साथ पेपर नैपकीन पर एक कविता लिखकर एंटोनी के जरिए सोनिया तक पहुंचा दी। इसके बाद दोनों की मुलाकात का दौर शुरू हो गया।
जब 1965 में राजीव ने सोनिया के बारे में अपनी मां इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को बताया तो वह सोनिया से मिलने लंदन पहुंच गई। राजीव का परिवार को इस रिश्ते के लिए तैयार था लेकिन सोनिया के पिता को इस रिश्ते से थोड़ी आपत्ति थी उन्हें लग रहा था कि उनकी बेटी राजनीतिक परिवार में जाएगी तो गलत होगा।
जब राजीव 1967 में लंदन से वापस भारत लौट आए तो अगले वर्ष यानी कि 1968 में सोनिया को भी बुला लिया और तेजी बच्चन के घर पर रखा गया। हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) ने राजीव के पिता की भूमिका निभाते हुए दोनो की शादी 25 फरवरी 1968 को करवा दी। इसके बाद 1970 में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और 1972 में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का जन्म हुआ।
(PT)