Friendship Day Gift Ideas: नेशनल फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को दें ये गिफ्ट

जब उसकी मनचाही वस्तु अचानक से उसके सामने आ जाएगी तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
Friendship Day Gift Ideas: नेशनल फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को दें ये गिफ्ट(Wikimedia Commons)

Friendship Day Gift Ideas: नेशनल फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को दें ये गिफ्ट

(Wikimedia Commons)

Published on
2 min read

न्यूजग्राम हिंदी: सभी दोस्तों का हम सभी के जीवन में बहुत महत्व हैं। एक सच्चा मित्र हमेशा आपकी परवाह करता है और आपका साथ देता है। लेकिन एक सच यह भी है कि सच्चा मित्र हासिल करना किसी तोहफे से कम नहीं है।

आज जब देश में फ्रेंडशिप डे (National Friendship Day) मनाया जा रहा है तो हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट (Friendship Day Gift Ideas) बताएंगे जो आप अपने दोस्तों को दे सकते हैं। यकीनन वह उन्हें देखकर खुश हो जाएंगे।

• HIEU Gifting Bottle:

आप अपने दोस्तों को HIEU गिफ्टिंग बोतल दे सकते हैं और उन्हें स्पेशल करवा सकते हैं। इसमें एक संदेश पेपर भी होता है। जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों को कोई प्यार भरा संदेश भी भेज सकते हैं। यह गिफ्ट यकीनन एक बेस्ट ऑप्शन है इसमें एक एलईडी लाइट भी होती है जो इसे आकर्षक बनाती है।

<div class="paragraphs"><p>Friendship Day Gift Ideas: नेशनल फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को&nbsp;दें&nbsp;ये&nbsp;गिफ्ट</p><p>(Wikimedia Commons)</p></div>
World Bicycle Day: विश्व साइकिल दिवस की विशेषता, जानें कैसे हुई इस दिवस की शुरुआत

• पर्सनलाइज्ड पेन (Personalised Pen)

अपना नाम लिखी हुई चीजें किसे पसंद नहीं आती? तो क्यों न इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों को मैट स्लिम पेन पर उनका नाम लिखवा कर भेंट किया जाएं। सिर्फ नाम ही नहीं आप इस पर बहुत से संदेश में लिखवा सकते हैं जैसे की बेस्ट फ्रेंड इन द वर्ल्ड (Best friend in the world)

<div class="paragraphs"><p>दोस्तों को दें तोहफे (Wikimedia Commons)&nbsp;</p></div>

दोस्तों को दें तोहफे (Wikimedia Commons) 

• प्रिंटेड मग या टी–शर्ट (Printed Mug or T-Shirt):

आप अपने दोस्तों को प्रिंटेड मग दे सकते हैं या प्रिंटेड t-shirt दे सकते हैं। या किसी अन्य चीज पर भी प्रिंट करवा कर दे सकते हैं। आप इस पर उनका नाम प्रिंट करवा सकते हैं या फिर कोई मैसेज जैसे कि तेरे जैसा यार कहां (Tere Jaisa Yaar Kahan)।

इन सबके अलावा आप अपने दोस्त को कोई ऐसी चीज भी दे सकते है जिसे वह काफी वक्त से लेना चाह रहा हो। क्योंकि जब उसकी मनचाही वस्तु अचानक से उसके सामने आ जाएगी तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

रिंग, ग्रीटिंग कार्ड, टेडी बियर, फ्रेंड्स वाले की चेन कुछ अन्य बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com