Father's Day पर अपने पिता को ये गिफ्ट दें

आज जब पूरा देश फादर्स डे (Father's Day) मना रहा है तो क्यों न आप भी अपने पिता को गिफ्ट देकर उन्हें स्पेशल महसूस करवाएं।
Father's Day पर अपने पिता को ये गिफ्ट दें (Wikimedia Commons)
Father's Day पर अपने पिता को ये गिफ्ट दें (Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

पिता (Father) उस बरगद के पेड़ की तरह होता है जिससे घर का हर सदस्य एक शाखा की तरह जुड़ा होता है। जैसे मां घर को दिन-रात संभालती है, उसी तरह पिता घर की हर जिम्मेदारी को निभाता है। आज जब पूरा देश फादर्स डे (Father's Day) मना रहा है तो क्यों न आप भी अपने पिता को गिफ्ट देकर उन्हें स्पेशल महसूस करवाएं। आइए जानते हैं कि एक पिता के लिए बेस्ट गिफ्ट क्या हो सकते हैं।

• वॉलेट (Wallet): पिता जरूरतों के बाद अपना पुराना सामान नहीं बदलते है। खासकर ऐसा सामान जिसकी जरूरत बहुत ही कम पड़ती है या जो लोगों को ना दिखता हो। ऐसे में जब भी वॉलेट बदलने की बात आती है तो पिता अपना हाथ पीछे खींच लेता है। ऐसे में आप अपने पिता को वॉलेट गिफ्ट कर सकते है।

Father's Day पर अपने पिता को ये गिफ्ट दें (Wikimedia Commons)
Friendship Day Gift Ideas: नेशनल फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को दें ये गिफ्ट

• स्मार्ट वॉच (Smart Watch): भागदौड़ भरी जिंदगी में एक पिता अपनी सेहत पर ध्यान देना भूल ही जाता है। ऐसे में आजकल बाजार में मिलने वाली स्मार्ट वॉच जो आपकी सेहत का भी ख्याल रखती है और जिससे आप अपना बीपी इत्यादि भी चेक कर सकते है पिता के लिए एक बेहतर साबित हो सकती है।

• पावर बैंक (Power Bank):

आपने अक्सर देखा होगा कि आपके पापा अपना फोन चार्ज करना भूल जाते है। और जब उन्हें काम से शहर से बाहर जाना पड़ता है तो भी उनके फोन में चार्ज की समस्या होती है, ऐसे में आप उन्हें एक पावर बैंक गिफ्ट कर सकते है।

 स्मार्ट वॉच (Wikimedia Commons)
स्मार्ट वॉच (Wikimedia Commons)

• मसाज करने वाली चप्पल:

दिन भर की थकान के बाद जब आपके पिता एक्यूप्रेशर चप्पल पहन कर आराम करने बैठेंगे तो उन्हें पैरों की ऐंठन में बहुत राहत मिलेगी और उनकी थकान कम होगी।

• मसाज पिलो:

बढ़ती उम्र के साथ गर्दन और कमर दर्द की शिकायत भी बढ़ने लगती हैं। ऐसे में मसाज पिलो एक बेहतर गिफ्ट साबित हो सकता है।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com