World Book Day: जानिए कैसे शुरुआत हुई इस दिन की

इस दिन का उद्देश्य यह होना चाहिए कि लोगों और बच्चों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा दिया जाए।
World Book Day (WIKIMEDIA)

World Book Day (WIKIMEDIA)

वर्ल्ड बुक डे

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: 23 अप्रैल को प्रत्येक वर्ष यूनेस्को (Unesco) और दूसरी ऑर्गेनाइजेशन मिलकर वर्ल्ड बुक डे (World Book Day) के रूप में मनाती हैं। इस डे को कॉपीराइट डे (Copyright Day) के रूप में जाना जाता हैं। इस दिन का प्रमुख उद्देश्य पढ़ने की कला को बढ़ावा देना है।

यह दिन 23 अप्रैल को ही इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) और माइकल का निधन हुआ था। यह दिन इसलिए भी मनाया जाता है कि किताबों का स्कोप बढ़े। किताबें जो हमें भूत और भविष्य से जोड़ती है संस्कृति और पीढ़ियों को जोड़ने का काम करती हैं। हमारे जीवन को सही दिशा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। इतना ही नहीं किताब हमेशा एक सच्चे साथी की तरह हमारे साथ रहती हैं लेकिन शर्त यह है कि व्यक्ति में पढ़ने और सीखने का जुनून होना चाहिए।

<div class="paragraphs"><p>World Book Day (WIKIMEDIA)</p></div>
World Water Day: जानिए पानी से जुड़े ऐसे अजीब तथ्य जिनसे आप अब तक अंजान होंगे

इस दिन का उद्देश्य यह होना चाहिए कि लोगों और बच्चों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा दिया जाए।

साल 2019 में यूएई (UAE) को वर्ल्ड बुक कैपिटल (World Book Capital) घोषित किया गया था। यह दिन उन लोगों के लिए एक मंच है जो सभी को शैक्षिक संसाधनों को मौजूद कराने में मदद करना चाहते हैं और साथ ही साक्षरता को बढ़ावा भी देना चाहते हैं।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com