थाईलैंड घूमते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है आप पर कानूनी कार्यवाही

थाईलैंड में एक रेस्तरां को कथित तौर पर फेक रेटिंग देना एक शख्स को बहुत भारी पड़ गया। कभी - कभी अनजाने में हम ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिसका परिणाम बहुत बुरा होता है। दरअसल, थाईलैंड में मानहानि एक दण्डनीय अपराध है
Thailand Restaurant : थाईलैंड में भगवान बुद्ध से जुड़े कई धार्मिक स्थल मौजूद हैं। ऐसे में आप यहां विजिट करते समय पहनावे का खास ध्यान रखें। (Wikimedia Commons)
Thailand Restaurant : थाईलैंड में भगवान बुद्ध से जुड़े कई धार्मिक स्थल मौजूद हैं। ऐसे में आप यहां विजिट करते समय पहनावे का खास ध्यान रखें। (Wikimedia Commons)
Published on
3 min read

Thailand Restaurant : थाईलैंड में एक रेस्तरां को कथित तौर पर फेक रेटिंग देना एक शख्स को बहुत भारी पड़ गया। कभी - कभी अनजाने में हम ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिसका परिणाम बहुत बुरा होता है। दरअसल, थाईलैंड में मानहानि एक दण्डनीय अपराध है, ऐसा करने पर आपको 2 साल तक की जेल भी हो सकती है। आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही 6 नियम-कायदों के बारे में बताते हैं, जिनकी अनदेखी करना इस देश में आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है।

'द मेट्रो' के अनुसार, फुकेत में 21 वर्षीय ब्रिटिश टूरिस्ट अलेक्जेंडर और रेस्तरां के मालिक के बीच काफी बहस हो गई। इसके बाद बदला लेने के लिए अलेक्जेंडर ने अपने दोस्तों की मदद से सोशल मीडिया पर रेस्तरां को फेक रेटिंग देना शुरू किया, जिससे उसकी रेटिंग कम हो गई। इसके बाद रेस्तरां के मालिक की शिकायत पर उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

मानहानि है एक अपराध

थाईलैंड में मानहानि एक दण्डनीय अपराध है। यदि आप यहां ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी रूप में कोई गलत बयानबाजी में दोषी पाए जाते हैं, जिससे सामने वाले की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है, तो ऐसे में दंड संहिता की धारा 328 के तहत जुर्माना या दो साल तक की जेल या फिर दोनों हो सकते हैं।

थाईलैंड की नाइटलाइफ

थाईलैंड की नाइटलाइफ को एन्जॉय करने के लिए कई विदेशी आते हैं लेकिन ध्यान रहे, यहां अवैध ड्रग्स के सेवन, इन्हें रखने और तस्करी करने पर गंभीर दंड का प्रावधान है। ऐसे में आपको लंबी जेल की सजा, भारी जुर्माना और यहां तक कि फांसी की सजा भी हो सकती है।

थाईलैंड की नाइटलाइफ को एन्जॉय करने के लिए कई विदेशी आते हैं। (Wikimedia Commons)
थाईलैंड की नाइटलाइफ को एन्जॉय करने के लिए कई विदेशी आते हैं। (Wikimedia Commons)

न करें गलत इशारे

थाईलैंड में सार्वजनिक जगहों पर गलत इशारे करना आपको भारी पड़ सकता है। ऐसा करने पर आपके ऊपर भारी जुर्माना लग सकता है। यहां के लोग हाथ मिलाने को भी यही नहीं मानते हैं, ऐसे में आप हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर सकते हैं।

धार्मिक स्थल पर न पहनें छोटे कपड़े

थाईलैंड में भगवान बुद्ध से जुड़े कई धार्मिक स्थल मौजूद हैं। ऐसे में आप यहां विजिट करते समय पहनावे का खास ध्यान रखें। शॉर्ट्स, शार्ट टॉप या मिनी स्कर्ट्स जैसे कपड़ों के साथ आप यहां प्रवेश नहीं कर सकते हैं और ऐसा करने पर कानूनी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

न करें अनादर

थाईलैंड में ज्यादातर लोग बौद्ध धर्म का पालन करते हैं, ऐसे में आप इस बात का ख्याल रखें कि जाने अनजाने आप से भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनादर न हो। प्रतिमा की ओर भूलकर भी पैर न पसारें और घूमने-फिरने के दौरान अगर आप प्रतिमा देखें, तो इसके साथ सेल्फी लेने से बचें, क्योंकि बुद्ध को पीठ दिखाकर तस्वीर लेना भी यहां बहुत गलत माना जाता है।

बौद्ध भिक्षुक का करें सम्मान

थाईलैंड में बड़ी संख्या में आपको बौद्ध भिक्षुक नजर आ जाएंगे, ऐसे में उनका अपमान गलती से भी न हो, आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए। थाईलैंड में आप इनसे दूरी बनाकर रखें और इन्हें सम्मान की नजर से ही देखें। यहां भिक्षुओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने की मनाही है और इसका पालन पुरुषों और महिलाओं दोनों को करना होता है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com