USSD Code Smartphone Rule: स्मार्टफोन को लेकर टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसका सीधा प्रभाव स्मार्टफोन्स यूजर्स पर पड़ने वाला है। दरहसल, 15 अप्रैल से USSD कोड्स के जरिए कॉल फॉरवर्ड करने की सुविधा बंद कर दी जाएगी। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल फोन में *401 # डायल करके कॉल फॉरवर्ड करने की सुविधा समाप्त करने को कहा है। आपको बता दें कि USSD का इस्तेमाल मोबाइल यूजर्स कॉल फारवर्ड करने, फोन का बैलेंस चेक करने, कॉलर ट्यून सेट करने, UPI चलाने और IMEI नंबर जानने के लिए डायल करते हैं। सरकार ने ऑनलाइन और फर्जी कॉल के माध्यम से हो रहे फ्रॉड को बंद करने के लिए यह फैसला लिया है।
कोई मोबाइल यूजर यदि *401# डायल करके किसी अनजान नंबर पर कॉल करता है, तो इससे यूजर के मोबाइल पर जो भी कॉल या मैसेज आएगा, वे सभी दूसरे यूजर के फोन पर फॉरवार्ड' हो जाएगा। फरेबी इसी सुविधा का फायदा उठा कर फ्रॉड करते हैं।
स्कैमर्स पहले किसी व्यक्ति के नंबर पर टेलीकॉम प्रोवाइडर बनकर कॉल करते हैं और नेटवर्क या कोई अन्य समस्या का बहाना कर *401 # डायल करने के लिए कहते हैं जैसे ही कस्टमर इस नंबर को डायल करता है,तो ऐसा करते ही कस्टमर के नंबर पर आने वाला हर एक फोन मैसेज या OTP उस अनजान नंबर पर फारवर्ड हो जाएगा जिसे, कस्टमर ने *401 # के बाद डायल किया था। आपको बता दें कि सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों को कॉल फॉरवर्डिंग के लिए एक अलग व्यवस्था करने के लिए कहा है।
USSD बेस्ड सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन की स्क्रीन में एक खास तरह का सीक्रेट कोड डायल करते हैं। आम तौर पर यूएसएसडी बेस्ड सर्विस के जरिए लोग आईएमईआई नंबर जानने, मोबाइल का बैलेंस जानने जैसी कई दूसरी जानकारी लेते हैं।
USSD बेस्ड सर्विस में ही कॉल फॉरवर्डिंग की भी सुविधा मिलती है। USSD बेस्ड सर्विस में जानकारी लेने के लिए यूजर्स को एक खास कोड डायल करना होता है। अब दूरसंचार विभाग ने इस सर्विस में मिलने वाली कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को बंद करने का फैसला लिया है।