Woman not eaten for 16 years : बिना खाने-पीने के किसी भी इंसान का जिंदा रह पाना न मुमकिन सा है। मेडिकल न्यूज टुडे के अनुसार, इंसान बिना पानी के केवल 3 दिनों तक ही जिंदा रह सकता है, वहीं अमेरिका की आधिकारिक वेबसाइट, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, एक इंसान 8 से 21 दिन बिना खाने के जिंदा रह सकता है। शोध से पाया गया कि ये समय 60 दिन तक भी पहुंच सकता है, परंतु उससे ज्यादा रह पाना नामुमकिन है। लेकिन अफ्रीका की एक महिला ने बड़ा ही विचित्र दावा किया है। उनका कहना है कि वो बिना खाने-पीने के 16 सालों से जिंदा है।
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इथियोपिया की रहने वाली मुलुवर्क अंबाव से हाल ही में यूट्यूबर और ट्रैवलर ड्रू बिंस्की ने मुलाकात की और उनसे सिर्फ एक सवाल पूछा- क्या ये बात सच है? उनका जवाब था - हां। अभी वो 26 साल की हैं और आखिरी चीज जो उन्होंने खाई थी, वो मसूर की दाल से बना स्टू था।
जब ड्रू उस महिला के घर पहुंचा तो उसने गौर किया कि उसका घर, गांव के बाकी लोगों के घरों से ज्यादा बड़ा, बाउंड्री ज्यादा ऊंची और सुरक्षित थी। घर खूबसूरत था लेकिन बाथरूम बहुत गंदा। उसका कहना था कि वो बाथरूम नहीं इस्तेमाल करती, बस उसकी बेटी और बहन करती हैं। वो अपना अधिकतर समय गार्डनिंग में बिताती हैं। महिला ने कहा कि वो बेटी के लिए खाना बनाती है, पर उसे खुद खाने की इच्छा नहीं होती।
इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में डॉक्टरों ने उसकी जांच की थी, और वो तीन सालों तक चली, पर हर बार वो पूरी तरह स्वस्थ ही पाई गई। डॉक्टरों ने देखा कि उसकी आंतों में खाने-पानी का अंश नहीं है। इस वजह से उसे मल-मूत्र त्यागने की भी जरूरत नहीं पड़ती। महिला ने बताया कि एक रोज अचानक ही उसे न भूख लगने लगी और ना ही प्यास। घर वाले कहते की खाना खालो, तो वो झूठ बोल देती कि उसने खा लिया है।
उस महिला का मानना है कि भगवान की वजह से उसे ये ताकत मिलती है कि वो बिना खाए-पिए रह सके। जो लोग उसे फ्रॉड बताते हैं, उन्हें वो कहती है कि अगर वो चाहें तो उसके साथ घर पर आकर रह सकते हैं। महिला ने बताया कि उसने दुबई और कतर में भी डॉक्टरों से मुलाकात की, जिन्होंने उसके मेंटल हेल्थ की जांच की पर उसमें कोई कमी नहीं निकली। जब वो प्रेग्नेंट थी, तब उसे ग्लूकोस दिया गया था, जिससे बच्चा स्वस्थ रहे, लेकिन जन्म के बाद वो स्तनपान नहीं करा पा रही थी।