पौराणिक शो हमारे समाज को शिक्षित करते हैं : दिनेश मेहता

पौराणिक शो हमारे समाज को शिक्षित करते हैं।(Unsplash)
पौराणिक शो हमारे समाज को शिक्षित करते हैं।(Unsplash)

आगामी शो 'बाल कृष्ण' के लिए अभिनेता दिनेश मेहता पूरी तरह तैयार हैं। दिनेश मेहता एक फिर से भगवान शिव का किरदार निभाते नजर आएंगे। एक्टर को आखिरी बार शो 'संतोषी मां' में देखा गया था। यह पूछे जाने पर कि वह इस तरह के शो में काम करके कैसा महसूस करते हैं, वे कहते हैं कि जब किसी का हृदय भक्ति से भरा होता है, तो उसके मन में अशुद्ध विचारों के लिए कोई जगह नहीं होती है। उनका कहना हैं कि, मेरे जैसा व्यक्ति जो भगवान शिव के प्रति समर्पित है, मैं अवसर का सम्मान भी करता हूं। शिव की भूमिका शक्तिशाली और काफी चुनौतीपूर्ण है मैं वास्तव में उत्साहित हूं। उनका यह भी कहना हैं कि वो हमेशा इस तरह के अवसर को भगवान को समर्पित कर देते हैं ।

आप को बता दे कि दिनेश ने अपने शोबिज करियर की शुरूआत एमटीवी पर प्रसारित होने वाले फैशन आधारित रियलिटी शो से की थी। बाद में वह 'नागिन', 'ये है मोहब्बतें', 'दीया और बाती हम', 'धर्मक्षेत्र', 'बुद्ध' और 'सूर्यपुत्र कर्ण' जैसे कई शो में नजर आए। उन्हें लगता है कि पौराणिक शो हमारे मूल के बारे में समाज को शिक्षित करने के लिए संस्थान काम करते हैं।

दिनेश मेहता एक फिर से भगवान शिव का किरदार निभाते नजर आएंगे (wikimedia commons)

यह समाज में पालन किए जाने वाले अनुष्ठानों में और हमारे समुदाय के सोचने और कार्य करने के तरीके में एक बड़ी भूमिका निभाता है। वह आगे कहते हैं कि पौराणिक कथा किसी भी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए मुझे ऐसी कहानियों का हिस्सा बनकर खुद को शिक्षित करना बहुत अच्छा लगता है। वास्तव में हमें हर रोज कुछ नया सीखने को मिलता है।

जब हम कुछ महत्वपूर्ण मंदिरों या स्थानों पर हमारे देश में, त्यौहार आने पर जाते हैं तो हम सभी रोमांचित होते हैं। हम उनका आनंद लेना पसंद करते हैं लेकिन क्या हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को समझाने के लिए पर्याप्त आश्वस्त हैं? मुझे ऐसा लगता है कि ऐसे शो से हमारा समाज और खासतौर पर हमारे बच्चे शिक्षित होते है।(आईएएनएस-PS)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com