दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल उद्यान में लाए गए चार चीतों में से 3 की मौत

दक्षिण अफ्रीका से चीतों का दल लाकर यहां पुर्नवास के प्रयास हो रहे है, उन चीतों में से अब तक तीन चीतों की मौत हो चुकी है।
दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल उद्यान में लाए गए चार चीतों में से 3 की मौत(IANS)

दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल उद्यान में लाए गए चार चीतों में से 3 की मौत

(IANS)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)

न्यूजग्राम हिंदी: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) एक और बुरी खबर आ रही है, यहां एक और चीते की मौत हो गई है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से लाए गए चीतों में से अब तक तीन चीतों की मौत हो चुकी है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) जसवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि दक्षिण अफ्रीका से कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ी गई मादा चीता दक्षा (Daksha) को मॉनिटरिंग दल द्वारा नौ मई को पौने ग्यारह बजे घायल अवस्था में पाया गया था। पशु चिकित्सकों द्वारा इसका उपचार भी किया गया। दक्षा चीता बाड़ा क्रमांक एक में छोड़ी गई थी तथा समीप के बाड़ा क्रमांक सात में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीता कोयलिशन वायु तथा अग्नि को छोड़ा गया था।

<div class="paragraphs"><p>दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल उद्यान में लाए गए चार चीतों में&nbsp;से&nbsp;3&nbsp;की&nbsp;मौत</p><p>(IANS)</p></div>
दिल्ली में रखी पहले 'Bamboo Theme Park' की नींव

मादा चीता दक्षा के शरीर पर पाए गए घाव प्रथम दृष्टया मेल से हिंसक इन्टरेक्शन संभवत: मेटिंग के दौरान होना प्रतीत होता है। मृत चीता का नियमानुसार शव परीक्षण पशु चिकित्सक दल द्वारा किया जा रहा है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) चौहान ने बताया कि 30 अप्रैल 23 को कूनो में हुई बैठक में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority) के महानिरीक्षक डॉ. अमित मल्लिक, भारतीय वन्य-जीव संस्थान के डॉ. कमर कुरैशी, दक्षिण अफ्रीका से आये प्रो. एड्रियन टोर्डिफ तथा दक्षिण अफ्रीका से आये चीता मेटा पापुलेशन इनिशियटिव के मिस्टर विन्सेंट वेन डर मार्व की उपस्थिति में लिये गये निर्णय के प्रकाश में बाड़ा क्रमांक 7 में मौजूद दक्षिण अफ्रीका से आये चीता मेल कोयलिशन अग्नि तथा वायु को मादा चीता दक्षा के साथ मिलाने का निर्णय लिया गया था।

<div class="paragraphs"><p>मादा चीता दक्षा (Daksha)</p></div>

मादा चीता दक्षा (Daksha)

IANS

फलस्वरूप एक मई को बाड़ा क्रमांक 7 एवं 1 के बीच का गेट खोला गया। चीता मेल कोयलिशन छह मई को बाड़ा क्रमांक 7 से बाड़ा क्रमांक 1 में दाखिल हुआ। इसके बाद मॉनिटरिंग दल द्वारा सात और आठ मई को बाड़ा क्रमांक एक का निरीक्षण किया गया तब मादा चीता स्वस्थ थी।

दक्षिण अफ्रीका से चीतों का दल लाकर यहां पुर्नवास के प्रयास हो रहे है, उन चीतों में से अब तक तीन चीतों की मौत हो चुकी है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com