होटल का 23 लाख का बिल बिना चुकाए फरार

खुद को दुबई के शाही परिवार का ख़ास आदमी बताने वाला शख्स दिल्ली के होटल लीला पैलेस में 23 लाख का बिल चुकाए बिना फरार।तीन महीनों तक होटल में रहा।
होटल लीला पैलेस का बिल चुकाए बिना फरार 

होटल लीला पैलेस का बिल चुकाए बिना फरार 

होटल लीला पैलेस (Wikimedia Commons)

न्यूज़ग्राम हिंदी: देश की राजधानी में अजीब मामला सामने आया है |खुद को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सरकारी अधिकारी बताकर एक व्यक्ति तीन महीने तक सरोजनी नगर (Sarojini Nagar) इलाके के पांच सितारा होटल लीला पैलेस में रहा और 23 लाख रुपये से अधिक के बिल का भुगतान किए बिना भाग गया। मोहम्मद शरीफ नामक यह व्यक्ति 1 अगस्त 2022 से 20 नवंबर तक होटल में रुका और होटल के कर्मचारियों के अनुसार 23,46,413 रुपये का बिल चुकाए बिना वहां से फरार हो गया। होटल प्रबंधन वालों ने इस मामले के खिलाफ शनिवार को शिकायत दर्ज करायी है |

आईएएनएस (IANS) के पास मौजूद एक प्राथमिकी के अनुसार आरोपी ने एक फर्जी बिजनेस कार्ड के साथ होटल में चेक इन किया और खुद को हिज हाइनेस शेख फलाह बिन जायद अल नहयान के यूएई सरकार के कार्यालय के एक महत्वपूर्ण अधिकारी के रूप में पेश किया।

प्राथमिकी में कहा गया है, उसने आगमन पर संयुक्त अरब अमीरात का निवासी कार्ड भी दिया। ऐसा लगता है कि अतिथि ने जानबूझकर झूठी छवि बनाने और बाद में होटल को धोखा देने के इरादे से अतिरिक्त विश्वास हासिल करने के लिए ये कार्ड दिए।आरोपी होटल के कमरा नंबर 427 में तीन महीनों तक रहा|

<div class="paragraphs"><p>होटल लीला पैलेस का बिल चुकाए बिना फरार&nbsp;</p></div>
फरार समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता की संपत्ति होगी कुर्क



उस आदमी ने अगस्त और सितंबर के महीने में कमरे के शुल्क के लिए 11.5 लाख रुपये के कुछ हिस्से का भुगतान भी किया था। कुल बकाया 23,48,413 रुपये के खिलाफ उसने हमें 20 लाख रुपये का पोस्ट-डेटेड चेक जारी किया था, लेकिन अपर्याप्त धनराशि के कारण चेक बाउंस हो गया।

प्राथमिकी के मुताबिक, 20 नवंबर, 2022 को दोपहर 1 बजे के आसपास, आदमी होटल का कीमती सामान लेकर भाग गया और यह पूरी तरह से पूर्व नियोजित लगता है।

शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने 13 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है| दिल्ली पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा |

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com