बिहार : शादी के नौ दिन बाद नवविवाहिता प्रेमी संग हुई फरार

मुंगेर में शादी के 9 दिन बाद नवविवाहिता ससुराल से फरार, गहने और नकद लेकर धनबाद से बरामद।
शादी के 9 दिन बाद ससुराल से फरार|
मुंगेर : शादी के 9 दिन बाद नवविवाहिता प्रेमी संग फरार, धनबाद से बरामदIANS
Author:
Published on
Updated on
1 min read

यह पूरा मामला मुंगेर (Munger) जिले के तारापुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती की शादी एक दिसंबर को तारापुर थाना क्षेत्र के युवक के साथ हुई थी। दो दिसंबर को विदाई के बाद दुल्हन ससुराल पहुंची। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन 10 दिसंबर की शाम दुल्हन अचानक घर से लापता हो गई।

घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन जब उसका पता नहीं चल सका, तब इसकी सूचना ससुराल पक्ष ने मायके वालों को दी, जिसके बाद दोनों पक्षों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि दुल्हन अपने साथ गहने-जेवर और घर में रखी नकदी भी ले गई है।

दुल्हन की मां ने तारापुर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि धनबाद निवासी एक युवक, जो पहले पड़ोसी था और घर में आना-जाना रखता था, उसने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। कहा जा रहा है कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।

इस घटना को लेकर अब तरह-तरह की चर्चा हो रही है। बताया गया कि दुल्हन की पढ़ाई-लिखाई नानी के घर धनबाद में हुई थी और शादी उसकी सहमति से हुई थी। तारापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए दुल्हन को धनबाद से बरामद कर लिया है। पुलिस अब आगे मामले की जांच कर रही है।

[AK]

शादी के 9 दिन बाद ससुराल से फरार|
राजस्थान में कार सवार बदमाशों ने युवक को पीटा, फिर गोली मारकर हो गए फरार

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com