भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने सत्येंद्र जैन की लगातार वायरल होती वीडियो पर केजरीवाल को आड़े हाथों लिया

कैदी होने के बावजूद सत्येन्द्र जैन आज भी स्वास्थ्य मंत्री है इसलिए जेल सुप्रिडेंट उनके सामने हाजिरी लगाने उनके पास जाते रहते है।
भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह
भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंहIANS
Published on
2 min read

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने सभी को संविधान दिवस (Constitution Day) की बधाई देते हुए कहा कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं मंत्री संवैधानिक पद पर बैठकर उसका मजाक उड़ा रहे हैं। प्रवेश साहिब सिंह ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कोई मंत्री पिछले छह महीनों से जेल में हो, कोर्ट जमानत ख़ारिज कर दे लेकिन उसका इस्तीफा अभी तक नहीं लिया गया। प्रवेश साहिब सिंह ने तिहाड़ (Tihar) जेल से सत्येन्द्र जैन (Satyendar Kumar Jain) के एक और वायरल वीडियों पर केजरीवाल (Kejriwal) सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि जेल के अंदर चौपाल चलाना, जेल सुप्रिडेंटड (Superintendent) के साथ मीटिंग हो रही है और जेल के अंदर उनके थेरेपिस्ट एक रेपिस्ट है। आखिर यह सब किस जेल मैन्यूल में लिखा है। कैदी होने के बावजूद सत्येन्द्र जैन आज भी स्वास्थ्य मंत्री है इसलिए जेल सुप्रिडेंट उनके सामने हाजिरी लगाने उनके पास जाते रहते है।

भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह
आखिर कौनसी भूल के कारण हनुमान जी की माँ अप्सरा से वानरी बन गई?

आगे प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि जेल के मैन्यूल के रुल नंबर 619 के अनुसार, जेल के अंदर कोई भी बाहर का खाना आना पूर्णत: वर्जित है और अगर कोई डॉक्टर कोई खाना एडवाइस करता है तो रुल नंबर 364 के अनुसार उस खाने को रुम के अंदर नहीं खा सकते, उसे डाइनिंग एरिया में ही खाना होगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को रुल नंबर 443 के अनुसार जेल के अंदर कभी भी किसी भी वक्त जा सकता है, लेकिन मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) कह रहे है कि जेल के अंदर डॉक्टर को आने की अनुमति नहीं है इसलिए  फिजियोथेरेपिस्ट को भेजा गया।

सत्येंद्र जैन
सत्येंद्र जैनWikimedia Commons

इसके साथ ही प्रवेश साहिब सिंह ने एक रिकॉर्डेड ऑडियो क्लिप भी सुनाई जिसमें मटियाला विधानसभा से आप विधायक गुलाब सिंह यादव के बेटे की है जो फोन पर भी टिकटों के बदले करोड़ों रुपये की लेन-देन वाली बात कर रहा है। अंत में उन्होंने कहा कि मैं इसको ए.सी.बी. को सौंपकर इसकी फॉरेंसिंक जांच कराने की मांग करुंगा और साथ ही मैं केजरीवाल से मांग करता हूं कि ऐसे विधायक जिसने टिकटों के बदले पैसों का लेन-देन किया है, उसको तुरंत बर्खास्त करें।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com