चमोली : औली से लौट रहे छात्रों की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, सभी सुरक्षित

उत्तराखंड के चमोली में अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलटी, छात्रों में से सभी सुरक्षित।
स्कॉर्पियो पलटी हुई दिखाई दे रही है|
चमोली में औली लौट रही छात्रों की स्कॉर्पियो पलटी, सभी छात्र सुरक्षित|IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

चमोली पुलिस (Chamoli Police) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 5:45 बजे औली से वापस लौट रहे छात्रों की एक स्कॉर्पियो वाहन अनिमठ-हेलंग के पास सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन संख्या यूके 08 एके 0468 में कुल छह छात्र सवार थे। सभी छात्र देहरादून के मंडुवाला के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

हादसे में वाहन चालक को हल्की और सामान्य चोटें आई हैं, जबकि वाहन में सवार अन्य सभी छात्र पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल, 108 एंबुलेंस सेवा और आर्मी के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव का कार्य शुरू किया। घायलों को मौके पर ही आवश्यक प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया। पुलिस की ओर से सभी छात्रों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था भी की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, वाहन में सवार युवकों की पहचान वाहन चालक सागर (20), गौरव (19), शशांक भट्ट (19), अभिषेक केशरवानी (19), शिवम (19) और दक्ष (19) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सभी युवक देहरादून स्थित देवभूमि इंस्टिट्यूट में बीबीए के छात्र हैं और औली भ्रमण के लिए आए थे।

इससे पहले, 4 दिसंबर को अल्मोड़ा (Almora) के ताकुला हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ था। हादसे (Accidents) में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जानकारी के अनुसार, सिरकोट से करीब एक किलोमीटर आगे डांठ गधेरे के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इसके बाद, अगले दिन पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कटर की मदद से कार का दरवाजा काटकर युवक को रेस्क्यू किया था।

रेस्क्यू टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक पंकज सिंह, ओम प्रकाश, मुकेश सिंह, आनन्द सिंह, विमल टम्टा, धीरेन्द्र सिंह शामिल थे।

[AK]

स्कॉर्पियो पलटी हुई दिखाई दे रही है|
राजस्थान: माउंट आबू मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, 25 यात्री घायल

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com