7 सितंबर से शुरू होगी कांग्रेस की कश्मीर से कन्याकुमारी तक 'भारत जोड़ो यात्रा'

सितंबर से अपनी कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो' यात्रा पदयात्रा के रूप में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकलेगी।
7 सितंबर से शुरू होगी कांग्रेस की कश्मीर से कन्याकुमारी तक  'भारत जोड़ो यात्रा'
7 सितंबर से शुरू होगी कांग्रेस की कश्मीर से कन्याकुमारी तक 'भारत जोड़ो यात्रा'Rahul Gandhi (IANS)
Published on
Updated on
1 min read

उदयपुर के नव संकल्प चिंतन शिविर के दौरान कांग्रेस के आलाकमान ने 2 अक्टूबर से 'भारत जोड़ो' यात्रा शुरू होना तय किया था, लेकिन अब कांग्रेस यह यात्रा 7 सितंबर से शुरू करेगी, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे। 7 सितंबर से अपनी कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो' यात्रा पदयात्रा के रूप में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकलेगी। 3,500 किमी की दूरी तय करते हुए यह पदयात्रा लगभग 150 दिनों में संपन्न होगी। इस यात्रा में राहुल गांधी सहित कांग्रेस के नेतागण और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने बताया, "80 साल पहले आज ही के दिन, महात्मा गांधी के नेतृत्व और प्रेरणा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 'भारत छोड़ो' आंदोलन शुरू किया था, जिसने पांच साल बाद हमारे देश को आजादी दिलाई।"

7 सितंबर से शुरू होगी कांग्रेस की कश्मीर से कन्याकुमारी तक  'भारत जोड़ो यात्रा'
PM मोदी के 'हर घर तिरंगा' को चुनौती देते हुए कांग्रेस ने लगाई नेहरू की डीपी


"भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उन सभी से इस 'भारत जोड़ो' यात्रा में शामिल होने की अपील करती है, जो भय, कट्टरता और पूर्वाग्रह की राजनीति तथा आजीविका विनाशक अर्थशास्त्र, बढ़ती बेरोजगारी और पैर पसारती असमानताओं की परिस्थितियों को बदलने का विकल्प प्रदान करने के इस विशाल राष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा बनना चाहते हैं।"

कांग्रेस पार्टी ने इस यात्रा के जरिये न सिर्फ राजनीतिक तौर पर खोई अपनी जमीन तलाशने की कोशिश करेगी, बल्कि मोदी सरकार की विफलताओं को जनता के सामने रखेगी।

(आईएएनएस/AV)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com