अमेठी में धारदार हथियार से युवक की हत्या, छह लोगों के खिलाफ एफआईआर

उत्तर प्रदेश के अमेठी में मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में पिंडारा ठाकुर गांव के एक युवक की धारदार हथियार से हत्या हो गई।
तस्वीर में एक पुलिस इंस्पेक्टर दिखाई दे रहे हैं|
अमेठी के पिंडारा ठाकुर गांव में युवक की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

मंगलवार शाम रत्नेश मिश्रा (23) घर से शौच क्रिया के लिए निकला था। इसी दौरान घर से करीब 500 मीटर दूर गांव के ही छह लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में रत्नेश गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों को आता देख आरोपी फरार हो गए।

रत्नेश मिश्रा (Ratnesh Mishra) कमला नगर में चश्मे की दुकान चलाता था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन रत्नेश को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही रत्नेश ने दम तोड़ दिया।

परिजनों का आरोप है कि रत्नेश का कुछ दिनों पहले गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इस संबंध में कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत भी दी गई थी, लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती तो आज यह घटना नहीं होती।

वारदात के बारे में पता चलने के बाद पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया है। मृतक के पिता की तहरीर पर गांव के छह लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पिंडारा ठाकुर निवासी 23 वर्षीय रत्नेश मिश्रा पर धारदार हथियार से हमला किया गया है, जिसमें उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी (Arrest) के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

[AK]

तस्वीर में एक पुलिस इंस्पेक्टर दिखाई दे रहे हैं|
पश्चिम बंगाल : सौ रुपए के लिए युवक की हत्या मामले में दंपत्ति को आजीवन कारावास

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com